ETV Bharat / state

लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण का स्तर, ग्रेटर नोएडा रहा दूसरे नंबर पर

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 6:36 PM IST

राजधानी लखनऊ में प्रदूषण का स्तर एक बार फिर बढ़ गया है. बुधवार को ग्रेटर नोएडा प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर रहा. 3 दिनों के बाद एक बार फिर कानपुर में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा है.

प्रदूषण का स्तर
प्रदूषण का स्तर

लखनऊ : बीते दिनों मौसम साफ होने से ठंड बढ़ रही है. वहीं राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में प्रदूषण भी कम था. लेकिन बीते 24 घंटे में जहां लखनऊ की आबोहवा खराब हुई है वहीं ग्रेटर नोएडा भी बुधवार को प्रदूषण के मामले में दूसरे नंबर पर रहा. बीते करीब 3 दिनों के बाद बुधवार को कानपुर में भी प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ा रहा. बुधवार को लखनऊ का एक्यूआई 316, ग्रेटर नोएडा का 321, वहीं कानपुर का 304 दर्ज किया गया.

शहरAQI लेवल
बुलंदशहर315
गाजियाबाद314
नोएडा269
मुजफ्फरपुर264
मुजफ्फरनगर221
मुरादाबाद286
मेरठ259
फरीदाबाद218
आगरा285


वहीं मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो यूपी में उत्तर पश्चिमी हवा चल रही है. ऐसे में धूप निकलने पर भी ठंड बनी रहेगी. सुबह शाम हल्का कोहरा भी रहेगा. अभी बारिश के कोई आसार नहीं हैं. दिसंबर के अंत तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी.

इस कारण बढ़ता है प्रदूषण

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सर्द मौसम में हवा में नमी बढ़ जाती है. यह हवा आसमान में एक परत बना लेती है, जिसकी वजह से धरती से उड़ने वाली धूल, धुआं व गैस इस हवा के आवरण को पार नहीं कर पाती है. इसके कारण दूषित वायु निचले स्तर पर ही बनी रहती है. यही कारण है कि सर्द मौसम में प्रदूषण बढ़ जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.