लखनऊ: विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत मंगलवार को पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर पूरी तरह से थम गया. वहीं, पहले चरण के मतदान कराने को लेकर सभी मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंह पार्टियां अपने-अपने मतदान सामग्रियों के साथ रवाना हो गई. मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का चुनाव 10 फरवरी को निष्पक्ष, स्वतंत्र, पारदर्शी एवं कोविड सुरक्षित तरीके से कराने हेतु आवश्यक तैयारियों एवं व्यवस्थाएं कराने के साथ-साथ कड़े निर्देश दिए गए हैं.
प्रथम चरण में प्रदेश के 11 जनपदों की 58 विधानसभा सीटों के लिए प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु मंगलवार को सायं 6 बजे के बाद से जनप्रतिनिधियों की ओर से किए जा रहे चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी गई और यह रोक प्रथम चरण का मतदान समाप्त होने तक अर्थात 48 घंटे तक प्रभावी रहेगी. वहीं, आज प्रथम चरण के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.
इसे भी पढ़ें - UP Election 2022: चंद्रशेखर ने सीएम योगी के खिलाफ सदर विधानसभा से किया नामांकन
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 11 जनपदों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गोतमबुद्धनगर, हापुड़, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा एवं आगरा में प्रथम चरण का चुनाव संपन्न कराए जाएंगे.
प्रत्येक पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की सुविधा और कोविड से सुरक्षा की विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए समुचित व्यवस्था के साथ प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप