ETV Bharat / state

जानें अरबपति बे 'कार' सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...

author img

By

Published : Mar 9, 2022, 2:38 PM IST

पत्रकार से नेत्री बनी बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी सुप्रिया ऐरन को पहले कांग्रेस ने बरेली कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में वो सपा में शामिल हो गई और उन्हें सपा ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. लेकिन यहां उनका मुकाबला भाजपा के संजीव अग्रवाल से है व कल परिणाम आना है.

Political journey of Supriya Aron  lucknow latest news  lucknow latest news  etv bharat up news  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election Results 2022  सुप्रिया का सियासी सफरनामा  सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन  Political journey of Supriya Aron  यूपी विधानसभा चुनाव
Political journey of Supriya Aron lucknow latest news lucknow latest news etv bharat up news UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election Results 2022 सुप्रिया का सियासी सफरनामा सपा प्रत्याशी सुप्रिया ऐरन Political journey of Supriya Aron यूपी विधानसभा चुनाव

बरेली: सात चरणों में निर्धारित यूपी विधानसभा चुनाव के समापन के बाद अब नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी हैं. हर सीट पर दलगत जोरदार प्रचार के बावजूद मतदाताओं की खामोशी और बेरूखी का आलम गिरे मतदान प्रतिशत को देखकर समझा जा सकता है. वहीं, अबकी नैतिकता और विचारधारा की मार्केटिंग के बीच नेताओं ने दल बदल कर अपनी साधने की कोशिश की. यानी कहने का तात्पर्य यह था कि अबकी यूपी विधानसभा चुनाव में अवसरवादी सियासत की पराकाष्ठा देखने को मिली. वहीं, पत्रकार से नेत्री बनी बरेली के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी सुप्रिया ऐरन को पहले कांग्रेस ने बरेली कैंट विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया था. लेकिन बाद में वो सपा में शामिल हो गई और उन्हें सपा ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया. लेकिन यहां उनका मुकाबला भाजपा के संजीव अग्रवाल से है व कल परिणाम आना है.

वहीं, सुप्रिया ऐरन राजनीति घराने से ताल्लुक रखती है और वो कांग्रेस के पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन की पत्नी हैं. इसके अलावा अबकी वो बरेली की सबसे ज्यादा अमीर महिला प्रत्याशी भी थीं. हालांकि, विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस ने उन्हें बरेली कैंट सीट से टिकट दिया था, लेकिन ऐन वक्त पर सुप्रिया और उनके पति प्रवीण सिंह ऐरन कांग्रेस छोड़कर सपा में शामिल हो गए. जिसके उपरांत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें अपना प्रत्याशी बना दिया था. काबिले गौर हो कि सुप्रिया ऐरन बरेली की पूर्व मेयर भी रह चुकी हैं.

सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...
सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...

सियासत में आने से पहले थीं पत्रकार

सियासत में आने से पहले सुप्रिया पीटीआई की वरिष्ठ पत्रकार थीं और पत्रकारिता से जुड़े होने के चलते उन्होंने कई बड़े नेताओं के साथ विदेश यात्राएं भी की. 60 साल की सपा नेत्री सुप्रिया की दो बेटियां हैं. जिनका नाम पल्लवी और सोनम है, जो दिल्ली में एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती हैं. सुप्रिया के पति प्रवीण सिंह ऐरन नेता व सुप्रीम कोर्ट के एक बड़े अधिवक्ता हैं. साथ ही रियल स्टेट सहित कई कारोबारों में सक्रिय हैं.

सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...
सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...

इतनी पढ़ी लिखी हैं सुप्रिया

60 साल की सुप्रिया ऐरन उच्च शिक्षित हैं. उन्होंने परास्नातक व जर्नलिज्म में डिप्लोमा कर रही है. वहीं, उनके ऊपर किसी तरह का कोई आपराधिक मुकदमा नहीं है तो उनके पति प्रवीण सिंह ऐरन की कुल संपत्ति 1.57 अरब की है. खैर, अबकी यूपी चुनाव में ये सबसे अधिक अमीर उम्मीदवार थीं. हालांकि, अरबपति सुप्रिया ऐरन के नाम पर कोई वाहन नहीं है. पति की गाड़ियों में ही सुप्रिया सवारी करती हैं. इधर, प्रवीण सिंह ऐरन के नाम पर ओडीक्यू, एनडेवर और एक मर्सिडीज कार है. बता दें कि सुप्रिया ऐरन गहनों की शौकीन हैं. सुप्रिया के पास दो किलो 400 ग्राम सोना और दूसरी मूल्यांवान धातुओं के गहने हैं. जिनकी कीमत 1.13 करोड़ है.

सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...
सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...

यूं हुई सियासी सफरनामे की शुरुआत

सुप्रिया ऐरन ने 2006 में कांग्रेस के टिकट पर बरेली महापौर का चुनाव लड़ा था और वह जीत कर पहली महिला मेयर बनी थीं. इसके बाद 2012 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ी, जिसमें उन्हें पराजय का मुंह देखना पड़ा था. वहीं, सुप्रिया के पति प्रवीण सिंह ऐरन 2009 में भाजपा के संतोष गंगवार को हराकर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे.

सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...
सुप्रिया ऐरन का सियासी सफरनामा...

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.