ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड: पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में पुलिस की दबिश

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 4:09 AM IST

पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. बुधवार की रात पुलिस की स्पेशल टीम ने पूर्व सांसद के कई ठिकानों पर छापेमारी की.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह.
पूर्व सांसद धनंजय सिंह.

लखनऊ: पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी है. बुधवार रात पुलिस की स्पेशल टीम ने पूर्व सांसद के गुंडबा सुलतानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट और शारदा अपार्टमेंट समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की. जहां पुलिस को धनंजय सिंह और न ही हत्याकांड में फरारी आरोपी मिले. इंस्पेक्टर विभूतिखंड की मानें तो पूर्व सांसद के ठिकानों पर सघन तलाशी भी ली गई, लेकिन वहां भी कुछ बरामद नहीं हुआ.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश में जुटी पुलिस
एएसपी गोमती नगर के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस बुधवार रात अचानक पूर्व सांसद धनंजय सिंह के ठिकानों पर पहुंची. सबसे पहले पुलिस गोमती नगर स्थित शारदा अपार्टमेंट गई और पूर्व सांसद के फ्लैट का ताला खुलवा कर तलाशी ली गई. मगर वहां भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. इसके बाद टीम सुलतानपुर रोड स्थित सूर्या अपार्टमेंट में गई. पुलिस ने वहां भी तलाशी करवाई, लेकिन पूर्व सांसद के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली. फिर पुलिस टीम ने गुडंबा स्थित एक फार्म हाउस में भी छापेमारी की. वहां भी पुलिस को धनंजय सिंह का कोई सुराग नहीं मिला. इंस्पेक्टर विभूतिखंड का कहना है की टीमें अलग-अलग छापेमारी कर पूर्व सांसद धनंजय सिंह की तलाश कर रही है.

हत्या में लोग नामजद
कठौता चौराहे पर हुए गैंगवार में अजीत सिंह की हत्या 6 जनवरी को हुई थी. दूसरे दिन ही अजीत की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह, अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी. मऊ पुलिस ने लखनऊ में वारदात होने के कारण उसे संबंधित थाने में देने की बात कहकर वापस भेज दिया. वहीं विभूतिखंड में अजीत के करीबी मोहर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

इसे भी पढे़ं - अजीत सिंह हत्याकांड: शॉर्प शूटर संदीप गिरफ्तार, इस तरह रची गई हत्या की साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.