ETV Bharat / state

पुलिस के जवान भी सीख रहे आपदाओं से निपटने के गुर, नई तीन कम्पनियों को सृजित करने की मिली स्वीकृति

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 9:53 AM IST

Updated : Dec 5, 2023, 3:29 PM IST

राजधानी लखनऊ में एडीजी पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार ने एसडीआरएफ परिसर में नवनिर्मित ओपन जिम और बच्चों के पार्क का उद्घाटन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

संवाददाता पवन तिवारी की रिपोर्ट

लखनऊ : राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से नूरनगर भदरसा बिजनौर लखनऊ में मनाया गया. इस अवसर पर बल के कमांडेंट डा. सतीश कुमार ने राज्य आपदा मोचन दल द्वारा समय-समय पर आपदा के समय किये गये कार्यों व किन-किन आपदाओं में दल काम करता है. साथ ही इस काम को करने के लिए सहायक उपकरण के बारे में विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि हमारा दल पुलिस को भी आपदाओं से निपटने के गुर सिखा रहा है.

राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस
राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस

ओपन जिम और बच्चों के पार्क का उद्घाटन : इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद एडीजी पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार ने एसडीआरएफ परिसर में नवनिर्मित ओपन जिम और बच्चों के पार्क का उद्घाटन किया. उन्होंने स्थापना दिवस पर मौजूद एसडीआरएफ जवानों से कहा कि 'प्रदेश में किसी भी आपदा के लिए वह सदैव तत्पर रहें, यह उनका कृतव्य है. उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ और पीएसी दोनों बल हमेशा आम जनता की सुरक्षा में तैयार रहते हैं. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने आगे भी आपदा से निपटने के लिए तैयार रहने का संकल्प दोहराया.' कार्यक्रम में 32वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक प्रभाकर चौधरी भी मौजूद रहे.

राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस
राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस

रेस्क्यू ऑपरेशन का किया प्रदर्शन : एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने दोनों अधिकारियों को आधुनिक उपकरणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. साथ ही जवानों द्वारा ध्वस्त इमारत में फंसे लोगों, रोप रेस्क्यू के माध्यम से बिल्डिंग में फंसे लोगों व डॉग दस्ते के द्वारा राहत एवं बचाव कार्य का प्रदर्शन भी किया गया.

राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस
राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस

रेस्क्यू ऑपरेशन में इस्तेमाल करने वाले संसाधनों की दी जानकारी : कार्यक्रम के दौरान एसडीआरएफ के सेनानायक डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि 'वर्तमान में एसडीआरएफ के पास आधुनिक उपकरणों में रिमोट संचालित लाइफ बाय, जल में चलने वाले हल्के व भारी रबराइज्ड इन्फ्लेटेबल मोटर बोट, अंडरवाटर कम्युनिकेशन सेट, केमिकल लाइट स्टिक फार अंडरवाटर, अंडरवाटर हेडलैंप, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और अन्य आधुनिक उपकरण उपलब्ध हैं, जिनकी सहायता से किसी भी आपात स्थिति में प्रभावी, सफल रेस्क्यू किया जा सके. साथ ही एसडीआरएफ के पास कुशल गोताखोर व ट्रेंड प्रशिक्षक भी उपलब्ध हैं, जो रेस्क्यू कार्य के अतिरिक्त प्रदेश भर में स्कूल, कॉलेज के विद्यार्थियों, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लोगों, पुलिस के जवानों, लेखपालों और अन्य लोगों को आपदा मित्र के रूप में तैयार करते हैं.


राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस
राज्य आपदा मोचल बल का स्थापना दिवस

सृजित होंगी तीन नई कंपनियां : उन्होंने बताया कि 'नई तीन कंपनियों को सृजित करने के लिए उनके जितने भी इक्विपमेंट होते हैं. फ्लड के लिए, मेडिकल फर्स्ट रिस्पांस के लिए, सीएसआर के लिए एवं अन्य आपदाओं के लिए स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन व सरकार से मिल चुकी है. सरकार की तरफ से 45 करोड़ रुपए मिल चुके हैं.' इस दौरान मुख्य अतिथि एडीजी पीएसी डॉ. केएस प्रताप कुमार ने बीते दिनों एसडीआरएफ मुख्यालय परिसर में खेले गए क्रिकेट मैच के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया.

यह भी पढ़ें : उत्तरकाशी सुरंग में बचाव अभियान जारी, एनडीआरएफ की दो टीमें आकस्मिक स्थिति के लिए तैनात

यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Accident: जिंदगी के लिए मौत से जंग, टनल में मलबा और पत्थर गिरने से रेस्क्यू कार्य में आ रही परेशानी

Last Updated : Dec 5, 2023, 3:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.