ETV Bharat / state

होली के अगले दिन पुलिसकर्मियों ने यूं खेली होली, डीजे के धुन पर जमकर मचाया धमाल

author img

By

Published : Mar 11, 2020, 4:02 PM IST

उत्तर प्रदेश में होली का पर्व शांतिपूर्वक सकुशल सम्पन्न होने के बाद कई जिलों में पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं भी दीं. बता दें, होली के दूसरे दिन पुलिस होली मनाती है.

etv bharat
होली के अगले दिन पुलिस वालों ने मनाई होली.

लखनऊ: होली का पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद बुधवार को यूपी के कई जिलों में पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने जमकर होली खेली. डीजे के धुन पर थानों में थिरकने के बाद पुलिसकर्मियों ने जिला मुख्यालय पर सड़कों पर निकल कर होली खेली. वहीं पुलिसकर्मियों ने लोगों को होली की शुभकामनाएं भी दी.

अम्बेडकरनगर में शांतिपूर्वक होली सम्पन्न होने के बाद आज पुलिसकर्मियों ने जमकर खेला रंग
अम्बेडकरनगर: प्रशासन की मुस्तैदी से जिले में होली का पर्व शांतिपूर्वक सम्पन्न होने के बाद पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने बुधवार को जमकर होली खेली. डीजे के धुन पर थानों में थिरकने के बाद पुलिसकर्मियों ने जिला मुख्यालय पर सड़कों पर निकल कर होली खेली. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी पुलिस वालों को अबीर लगाकर शुभकामनाएं दी. पुलिसकर्मियों ने भी आम नागरिकों को मिठाई खिला कर और अबीर लगा कर बधाई दी. वहीं एसपी आलोक प्रियदर्शी ने पुलिसकर्मियों को बधाई दिया और डीएम राकेश कुमार ने आपसी सौहार्द से होली खेलने के लिए जिले वासियों को धन्यवाद दिया.

होली के अगले दिन पुलिस वालों ने मनाई होली.

आजमगढ़ में डीजे की धुन पर कोतवाली में जमकर नाचे चुलबुल पांडे व उनकी टीम
आजमगढ़: जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पूरे देश में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगी बायोमीट्रिक अटेंडेंस पर रोक लगा दी, पर होली के त्योहार में छुट्टी न मिलने के कारण त्योहार के दूसरे दिन आजमगढ़ कोतवाली में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी डीजे की धुनों पर थिरकते नजर आए. डीजे की धुन पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति कर बड़ी संख्या में सिपाही, इंस्पेक्टर और सीओ स्तर के अधिकारी एक-दूसरे से कपड़ा फाड़ होली खेलते हुए और थिरकते नजर आए. खास बात यह है कि कोतवाली परिसर में हो रहे पुलिसकर्मियों की इस होली को देखने के लिए कोतवाली के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई.

होली के अगले दिन पुलिस वालों ने मनाई होली.

इसे भी पढ़ें-होली के अगले दिन पुलिस वालों ने खेले रंग-गुलाल

आगरा में एसएसपी और एसपी सिटी ने अलग अंदाज में खेली होली
आगरा: शांति पूर्वक होली का त्योहार खत्म होने के बाद पुलिस ने होली खेली. पुलिस लाइन में एसएसपी, एसपी सिटी, डिप्टी एसपी, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और सिपाहियों ने जमकर होली खेली. जो मिला उससे गुलाल लगाया और फिर कर दिया रंग से तरबतर. उसके बाद फिर शुरू हो गई कीचड़ की होली. इस होली में एसएसपी और एसपी सिटी भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी जमकर पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और उनके साथ ठुमके लगाए. पुलिस कर्मियों की होली के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी में रंग घोला गया और फिर फायर ब्रिगेड से पुलिसकर्मियों पर रंग फेंका गया. होली ऐसे ही दोपहर तक यूं ही चलती रही. पुलिस की इस होली में सबसे बड़ी खासियत यह थी कि यहां सिपाही से लेकर आईपीएस सभी ने खूब जमकर होली खेली. एक-दूसरे को गुलाल लगाया और साथ ही साथ ढोल और नगाड़ों पर खूब ठुमके लगाए.

होली के अगले दिन पुलिस वालों ने मनाई होली.
कानपुर में सकुशल होली के बाद पुलिसकर्मियों ने खेली होलीकानपुर: होली के त्योहार पर अपनी जिम्मेदारी निभाने के बाद कानपुर की पुलिस ने रंग खेलकर अपनी खुमारी उतारी. महानगर के कई थानों में पुलिसकर्मियों ने अपने सहयोगियों के साथ जमकर रंग खेला. पुलिस कर्मियों ने फ़िल्मी गानों पर ठुमके लगाए, तो महिला पुलिसकर्मी भी अपने आप को रोक नहीं सकीं. कोरोना वायरस को लेकर जहां इस बार होली का रंग फीका नजर आया, तो वहीं कोरोना को मात देते हुए पुलिस कर्मियों ने रंग खेलकर जमकर लुफ्त उठाया. कानपुर नगर के कई थानों में पुलिस कर्मियों ने जमकर होली खेली. एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने कानपुर वासियों को होली की शुभकामना देते हुए कहा कि होली के दूसरे दिन पुलिस होली मनाती है. एसपी ने कोरोना वायरस को लेकर कहा कि इस बार कुछ सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं.
होली के अगले दिन पुलिस वालों ने मनाई होली.

सहारनपुर में पुलिस ने खेली गड्ढे वाली होली
सहारनपुर: जिले में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने होली के त्योहार का​ जमकर लुत्फ उठाया. पुलिस महकमे के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सीओ से लेकर सिपाही तक हर पुलिसकर्मी न सिर्फ रंगों से रंगा नजर आया, बल्कि होली की मस्ती में डीजे और ढोल की थाप पर जमकर डांस किया. खास बात ये है कि पुलिस ने अनोखे तरीके से होली खेली है. पुलिस लाइन में बड़ा गड्ढा खोद कर मटीले पानी में खूब हुड़दंग हुआ. इस दौरान होली के अनोखे कार्यक्रम में पहुंचे मीडिया कर्मी और अन्य अधिकारियों को भी इस गड्ढे में कुदाया गया. अगर किसी ने विरोध किया तो उसे जबरन उठाकर गड्ढे में गिराया.

होली के अगले दिन पुलिस वालों ने मनाई होली.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.