ETV Bharat / state

लखनऊ में टमाटर और प्याज के दाम 50 रुपए प्रति किलो के पार

author img

By

Published : Oct 24, 2021, 5:54 PM IST

प्रदेश में टमाटर और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां प्याज और टमाटर के दाम 50 रुपए प्रति किलो से भी अधिक दाम पर बिक रहे हैं. दाम अधिक होने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.

टमाटर और प्याज के दाम 50 के पार
टमाटर और प्याज के दाम 50 के पार

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के सीतापुर रोड और दुबग्गा स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में इन दिनों टमाटर और प्याज की कीमतों के दाम लगातार आसमान छू रहे हैं. बीते दिनों मौसम की मार के चलते आवक में कमी होने के कारण, सब्जी मंडी में प्याज थोक भाव में ₹50 प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है. वहीं टमाटर 50 से ₹60 किलो के भाव से बिक रहा है. दूसरी तरफ फुटकर भाव की बात करें तो खुले बाजारों में प्याज करीब ₹60 प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है. साथ ही टमाटर 65 से ₹70 प्रति किलो के दर से बिक रहा है.

आप को बता दें, अक्टूबर माह के शुरुआती पहले सप्ताह में प्याज का भाव करीब ₹30 किलो था. वहीं टमाटर 20 से ₹25 किलो के थोक भाव से बिक रहा था, जो ग्राहकों के लिए काफी राहत वाली बात थी. लेकिन लगातार दाम में वृद्धि होने से ग्राहकों के जेब पर इसका सीधे तौर पर असर पड़ रहा है. आपको बता दें, बीते दिनों खराब मौसम के चलते लगातार आवक प्रभावित होने के कारण मंडियों में आसानी से प्याज और टमाटर का आवक नहीं होने के कारण रेट में बढ़ोतरी आई है. दूसरी तरफ कारोबारियों का कहना है- मौसम के प्रभाव के चलते टमाटर और प्याज के सड़ने की शिकायत आ रही है. वहीं बिचौलियों द्वारा टमाटर और प्याज के जमाखोरी के चलते भी रेट में बढ़ोतरी हुई है.

मंडी के कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल एक हफ्ता तक कीमत में किसी तरह की कमी के आसार नहीं दिख रहे हैं. इन्हीं दरों पर मंडी में अभी 1 हफ्ते तक बिक्री होगी. जब तक पूरी तरह से अलग प्रांतों से आने वाले प्याज और टमाटर की आपूर्ति तेजी से नहीं होती है. वहीं कारोबारियों का कहना है कि इन दिनों टमाटर और प्याज बेंगलुरु नाटक नासिक से मंडी में आ रहा है, और जो भी माल यहां मंडी तक पहुंच रहा है. वहीं से मंडी में पहुंचने वाला माल महंगा आ रहा है इसलिए रेट बढ़ना स्वाभाविक है.

इसे भी पढ़ें- भारत की जीत के लिए काशी में मां गंगा का पूजन, लोकगीत गाकर गायक कर रहे उत्साहवर्धक

फल एवं व्यापारी समिति दुबग्गा महामंत्री शाहनवाज हुसैन ने बताया कि प्याज और टमाटर के रेट दर में गिरावट के आसार नहीं दिख रहे हैं. वहीं बताया कि लोकल मंडियों में आमद खत्म हो चुकी है. ऐसे में बाहर से आने वाला माल महंगा मंडी में पहुंच रहा है और आपूर्ति कम है. वहीं दूसरी तरफ डिमांड ज्यादा है, जिससे रेट में बढ़ोतरी आई है. आपूर्ति के सामान्य होने में थोड़ा सा समय लगेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.