ETV Bharat / state

पीस पार्टी ने भी यूपी में उतारे उम्मीदवार, RUC के साथ गठबंधन कर जारी की पहली लिस्ट

author img

By

Published : Jan 22, 2022, 1:52 PM IST

पीस पार्टी ऑफ इंडिया (Peace Party of India) और राष्ट्रीय उलमा काउसिंल (Rashtriya Ulama Council) ने लम्बे मंथन के बाद शुक्रवार (21 जनवरी) देर शाम को अपनी पहली सूची जारी की. पार्टी ने कुल 10 प्रत्याशियों को अपनी किस्मत आजमाने का मौका दिया है. बता दें कि दोनों पार्टियों का यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (United Democratic Alliance Party) नाम से गठबंधन हुआ है.

ETV BHARAT
Peace Party

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) में अब कुछ दिन ही बचे हैं. सभी पार्टियां यूपी में अपने उम्मीदवारों के टिकट का एलान कर रही है. इसी कड़ी में पीस पार्टी (Peace Party of India) और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल (Rashtriya Ulama Council) ने संयुक्त रूप से अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल दस प्रत्याशियों के नामों का एलान किया गया है.

यूपी में एक ओर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी मुस्लिम वोटों में सेंध मारी के लिए एक के बाद एक लिस्ट जारी कर रही है, तो वहीं इस चुनाव में पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल भी ताल ठोकते हुए अब नजर आने वाली है. पीस पार्टी और उलमा काउंसिल ने लम्बे मंथन के बाद शुक्रवार (21 जनवरी) देर शाम अपनी पहली सूची जारी कर दी है.

इस लिस्ट में आगरा की एहतमादपुर सीट से सरदार विनोद सिंह, आगरा कैंट से मोना, फतेहपुर सीकरी सीट से नारायण सिंह और आगरा साउथ से आलमगीर को मैदान में उतारा है. वहीं बागपत के छपरौली सीट से अनीस और बागपत सीट से रशीद का टिकट फाइनल हुआ है. बुलंदशहर जिले की बुलंदशहर विधानसभा से मधु भारती के नाम पर मोहर लगी है, वहीं बाराबंकी की बाराबंकी सदर सीट से मौलाना अखलाक नदवी का टिकट हुआ है. पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल (RUC) ने संयुक्त रूप से अयोध्या की अयोध्या विधानसभा सीट से मोहम्मद इस्लाम और बीकापुर सीट से उपेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें: ओवैसी, बाबू सिंह कुशवाहा व मेश्राम का हुआ गठबंधन, आज होगा ऐलान!

यूपी चुनाव में पीस पार्टी और राष्ट्रीय उलमा काउंसिल संयुक्त रूप से लड़ रही है. दोनों पार्टियों का यूनाइटेड डेमोक्रेटिक एलायंस (United Democratic Alliance Party) नाम से गठबंधन है और इस अलाइंस में वह AIMIM पर भी डोरे डालती रही. हालांकि अबतक ओवैसी ने उनके साथ नहीं आने का फैसला किया है, जिसके बाद चुनाव से ठीक पहले अब यूनाइटेड डेमोक्रटिक अलाइंस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.