ETV Bharat / state

कम समय में अधिक मरीजों को मिल रहा बेहतर इलाज: ब्रजेश पाठक

author img

By

Published : Apr 8, 2023, 6:56 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharatउपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक Deputy CM Brajesh Pathak in Lucknow स्वास्थ्य सेवाओं पर ब्रजेश पाठक Deputy CM Brajesh Pathak on Healt Services

लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Lucknow) ने शुक्रवार को कहा कि कम से कम समय में अधिक मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा है.

लखनऊ: शुक्रवार को लखनऊ में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak in Lucknow) ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार बेहतर होती जा रही हैं. यूपी में स्वास्थ्य सेवाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़ा जा रहा है. इससे कम समय में अधिक मरीजों को इलाज (Deputy CM Brajesh Pathak on Health Services) मिल रहा है. दस्तक अभियान ने भी रफ्तार पकड़ी है. उप्र में दस्तक अभियान को सफल बनाने के लिए ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन भी सहयोग करेगा.

शुक्रवार को एसोसिएशन के एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर भेंट की. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ऑल इंडिया कम्युनिटी हेल्थ वर्कर एसोसिएशन (All India Community Health Workers Association) के रचनात्मक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है. इससे डॉक्टरों की कमी पूरी होगी. अब अस्पतालों में दवाओं का संकट नहीं है. हर जिले में मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. सीटी स्कैन की सुविधा का लगातार विस्तार हो रहा है. सुपर स्पेशिलिटी सेवाओं को बढ़ावा दिया जा रहा है.

एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार ने कहा कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. आभा ऐप से मरीजों का पंजीकरण व टोकन देने की व्यवस्था कारगर साबित हो रही है. मरीजों का कम्प्यूटर से पर्चा बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए दस्तक अभियान चलाया जा रहा है. इसे रफ्तार देने में एसोसिएशन सहयोग करेगा.

एसोसिएशन की ओर से संकल्प पत्र भी सौंपा गया. कार्यालय सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं पर अभी तक ध्यान देने वाला कोई नहीं था. मौजूदा सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पतालों का निर्माण करा रही है. इससे काफी हद तक स्वास्थ्य सेवाओं को रफ्तार मिली है. प्रतिनिधिमण्डल में मनोज कुमार के साथ देवेन्द्र कुमार, प्रमोद कुमार, अशोक यादव, सुलतान अली, सुनील मिश्रा, शशिकान्त, मोहम्मद फारूख, संजय, राजेन्द्र तिवारी, इसरार खान आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित थे.

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, लखनऊ नगर निगम खुद कूड़ा उठवाएगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.