ETV Bharat / state

KGMU ट्रामा सेंटर में वेंटिलेटर न मिलने से मरीज की मौत

author img

By

Published : Aug 7, 2021, 9:29 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में वेंटिलेटर न मिलने से ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई. मरीज का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने के लिए वेंटिलेटर की जरूरत बताई, लेकिन ट्रॉमा में सभी वेंटिलेटर भरे थे.

वेंटिलेटर न मिलने से मरीज की मौत.
वेंटिलेटर न मिलने से मरीज की मौत.

लखनऊ: राजधानी में वेंटिलेटर न मिलने से ट्रॉमा सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई. मरीज का इलाज ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. डॉक्टरों ने मरीज की जान बचाने के लिए वेंटिलेटर की जरूरत बताई, लेकिन ट्रॉमा में सभी वेंटिलेटर भरे थे. सीतापुर के नेवादाकलां निवासी चंद्रभाल त्रिपाठी मंगलवार को बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. परिजन आनन-फानन में मरीज को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां से डॉक्टर ने उन्हें रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबिक सीतापुर के नेवादाकलां निवासी चंद्रभाल त्रिपाठी मंगलवार को बाथरूम में फिसल कर गिर गए थे. इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लाया गया. परिजन रात करीब आठ बजे मरीज को लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचे थे, लेकिन बेड खाली नहीं था. लिहाजा डॉक्टरों ने मरीज को स्ट्रेचर पर भर्ती कर लिया. इसके बाद जरूरी जांच कराई गई और इलाज शुरू किया गया. इलाज के बावजूद मरीज की तबीयत में सुधार नहीं हुआ. डॉक्टरों ने मरीज को वेंटिलेटर की जरूरत बताई. इसके बाद क्रिटिकल केयर यूनिट में मरीज को रेफर कर दिया गया.

परिवार के सदस्य पंकज त्रिपाठी के मुताबिक वेंटिलेटर यूनिट में एक भी बेड खाली नहीं था. वेंटिलेटर के अभाव में मरीज की हालत ज्यादा गंभीर हो गई. इस दौरान परिवार के सदस्यों ने विधायक, सांसद, केंद्रीय मंत्री से वेंटिलेटर बेड की सिफारिश कराई. परिवार के सदस्य रवि अवस्थी के मुताबिक वेंटिलेटर खाली न होने की बात कहकर मरीज को फिर वापस लौटा दिया गया. इसके बाद मरीज की मौत हो गई.

आपको बता दें कि ट्रॉमा सेंटर में 400 बेड हैं. करीब 150 स्ट्रेचर हैं. ज्यादातर बेड व स्ट्रेचर भरे रहते हैं. सबसे ज्यादा दिक्कत रात में होती है. एक-एक बेड के लिए मारामारी रहती है. ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी के मुताबिक बड़ी संख्या में गंभीर मरीज प्राइवेट अस्पतालों से आ रहे हैं. 90 वेंटिलेटर हैं और सभी बेड पर मरीज भर्ती हैं.
इसे भी पढ़ें- ट्रॉमा सेंटर में बेड फुल, स्ट्रेचर पर तड़प रहे मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.