Panna committees will formed in UP : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने साझा की गुजरात माॅडल की जानकारी

author img

By

Published : Jan 21, 2023, 3:42 PM IST

c
c ()

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को उत्तर प्रदेश में लागू करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि गुजरात माॅडल की तर्ज पर यूपी में भी पन्ना समितियों का गठन (Panna committees will formed in UP) किया जाएगा.

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान ने शनिवार दोपहर प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भारतीय जनता पार्टी के एजेंडे को उत्तर प्रदेश में लागू करने का एलान किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भाषण पूरी पार्टी को प्रेरित करने वाला था. गुजरात चुनाव की जीत में हमारे लिए पन्ना प्रमुख के आगे पन्ना समितियां भी बहुत महत्वपूर्ण हो गई थीं. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक रविवार को आयोजित की जाएगी.

उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाषण होगा. पूरे देश और प्रदेश भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के 700 सदस्यों को बुलाया गया है. जिसमें राजनीतिक और आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सुबह 10:00 बजे से प्रदेश कार्यसमिति का आयोजन किया जाएगा. भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि भविष्य को लेकर राष्ट्रीय कार्यसमिति में बात हुई है. भाजपा को लगातार शानदार सफलता मिली है. नौ राज्यों के विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे. पन्ना समिति भी बनाई गई. कार्य समिति में मार्गदर्शन मिला है. भारत जोड़ो अभियान चलाएगी. समाज के सभी वर्ग को जोड़ेंगे.


भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सबसे पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति में दिए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण को पढ़ा. इसके बाद में उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का भाषण प्रेरित करने वाला था. इस को आत्मसात करने के लिए पार्टी हर संभव प्रयास करेगी. 22 फ़रवरी को कार्यसमिति होंगे. 700 प्रतिनिधि होंगे. प्रदेश कार्यसमिति में आर्थिक और राजनैतिक प्रस्ताव होंगे. मुख्यमंत्री पहले सत्र में होंगे. 26 जनवरी तक सभी प्रदेशों की कार्यसमिति हो जाएगी. जबकि 12 फरवरी तक जिले और मंडल स्तर पर कार्य समिति की जाएंगी.


यह भी पढ़ें : SSC Exam Case : सॉल्वर गैंग ने दिव्यांग अभ्यर्थी से की थी पांच लाख की डील, दौड़ के लिए तैयार किया था लड़का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.