गोवंश आश्रय केंद्रों का संचालन कर रहीं पंचायतें हरे चारे की बुवाई भी कराएंगी, डीएम ने दिए निर्देश
Published: Nov 17, 2022, 4:40 PM


गोवंश आश्रय केंद्रों का संचालन कर रहीं पंचायतें हरे चारे की बुवाई भी कराएंगी, डीएम ने दिए निर्देश
Published: Nov 17, 2022, 4:40 PM
जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्रों का संचालन कर रहीं सभी ग्राम पंचायतों में हरे चारे की बुवाई कराई जाएगी. एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने तहसील मोहनलालगंज के दोनों ब्लाॅक में सचिव और लेखपालों की बैठक कर गुरुवार को अभियान चलाकर हरे चारे के बुवाई की जिम्मेदारी सौंपी.
लखनऊ : जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार (District Magistrate Lucknow Surya Pal Gangwar) के निर्देश पर जिले के सभी तहसीलों में निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्रों का संचालन कर रहीं सभी ग्राम पंचायतों में हरे चारे की बुवाई कराई जाएगी. एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य (SDM Hanuman Prasad Maurya) ने तहसील मोहनलालगंज के दोनों ब्लाॅक में सचिव और लेखपालों की बैठक कर गुरुवार को अभियान चलाकर हरे चारे के बुवाई की जिम्मेदारी सौंपी.
मोहनलालगंज तहसील के मोहनलालगंज और गोसाईगंज ब्लाॅक के निराश्रित गोवंश आश्रय केंद्रों में रखे गए गोवंश का पेट भरने के लिए अब सरकारी जमीनों पर हरा उगाया जाएगा. एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने मोहनलालगंज और गोसाईगंज ब्लाॅक में सचिव और लेखपालों की संयुक्त बैठक कर गुरुवार को चारा बुवाई का अभियान चलाने के निर्देश दिए. एसडीएम ने बताया जिन पंचायतों में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे होंगे फौरन खाली कराकर वहां हरे चारे की बुवाई कराई जाएगी. उन्होंने ठंड के दृष्टिगत निराश्रित गोवंश की बेहतर देखरेख और उन्हें ठंड से बचाने के लिए जरूरी उपाय करने के निर्देश दिए. मीटिंग में तहसीलदार आनंद तिवारी और बीडीओ पूजा सिंह भी मौजूद रहीं.
खेल मैदानों से हटेंगे अवैध कब्जे, प्रधान के होंगे सुपुर्द : मोहनलालगंज तहसील के दोनों ब्लाॅक की ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों से अभियान चलाकर अवैध कब्जे खाली कराए जाएंगे. एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य ने सचिव और लेखपालों के साथ बैठक के दौरान खेल मैदानों को अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्ययोजना तैयार कराई. उन्होंने राजस्व निरीक्षकों को अभियान की अगुवाई कर खाली कराए गए खेल मैदान ग्राम प्रधानों के सुपुर्द करने के निर्देश दिए. एसडीएम मोहनलालगंज हनुमान प्रसाद मौर्या ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील क्षेत्र के सभी चारागाह, ग्राम समाज की जमीनों से अवैध कब्जा हटाया जाएगा और उसमें गौशालाओं के लिए हरे चारे की बुवाई कराई जाएगी. इसके लिए सभी लेखपाल व ग्राम पंचायतों के सचिव को निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में शक्तियां मिलते ही अग्निशमन विभाग एक्टिव, लखनऊ में सील होंगी पांच इमारतें
