ETV Bharat / state

प्रदेश के 4512 इंटर कॉलेजों में आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे चतुर्थ श्रेणी के पद, यह है प्रक्रिया

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 7:35 PM IST

माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से संचालित यूपी के सभी एडेड कॉलेजों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है. परिषद विद्यालयों में खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ. माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की ओर से संचालित यूपी के सभी एडेड कॉलेजों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है. परिषद विद्यालयों में खाली पड़े चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरा जाएगा. इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने आदेश भी जारी कर सभी जिलों के संयुक्त शिक्षा निदेशक व जिला विद्यालय निरीक्षक को भेज दिया गया है. चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए यह भर्ती काफी समय से खाली पड़ी थी.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने कहा कि प्रदेश भर में 4512 एडेड कॉलेजों का संचालन हो रहा है. इन सब विद्यालयों में लंबे समय से पद खाली चल रहे थे, जिन्हें अब भरा जाएगा. माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी ने बताया कि विशेष सचिव एसपी सिंह की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. जारी आदेश के तहत अभ्यर्थियों का चयन नामित संस्था द्वारा सेवायोजन कार्यालय के पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा. चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 9530 रुपये मानदेय व ईपीएफ व ईएसआई आदि के साथ विभाग पर प्रति कर्मचारी लगभग 13072 रुपये का व्यय आएगा. जेम पोर्टल से चयनित सेवा प्रदाता फर्म को देय सर्विस चार्ज विभाग अलग से देगा. फर्म का चयन होने के बाद संस्था 15 दिन में सेवायोजन पोर्टल के जरिए वांछित कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.

जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश
जारी किया गया आदेश

कर्मचारियों की नियुक्ति में मंडलीय चयन समिति का गठन किया जायेगा. जिसमें मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक को अध्यक्ष बनाया जाएगा, जबकि (मा.) संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी व मंडलायुक्त द्वारा नामित अधिकारी सदस्य होंगे. इसके अलावा जिल विद्यालय निरीक्षक को भी शामिल किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : अगले साल मेट्रो को मिलेंगे 142 इंजीनियर, जनवरी में होगी भर्ती, 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन

18 से 40 वर्ष के अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन : एडेड स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाली पदों को भरने के लिए अभ्यर्थियों की अहर्ता भी तय कर दी गई है. भर्ती के लिए अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होगी. न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 40 वर्ष के बीच होगी.

यह भी पढ़ें : आबकारी उप निरीक्षक की आत्महत्या के मामले में आबकारी और चीनी मिल अफसरों पर मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.