ETV Bharat / state

पालीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए 15 मई तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

author img

By

Published : May 1, 2023, 7:54 AM IST

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पालीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले (Admission in Polytechnic Institutes) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई तय की है. प्रवेश परीक्षा 1 जून से 5 जून तक होंगी.

Etv Bharat
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा परिषद admission in polytechnic Admission in Polytechnic Institutes पालीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले पालीटेक्निक में दाखिले प्राविधिक शिक्षा परिषद

लखनऊ: पालीटेक्निक संस्थाओं में दाखिले (admission in polytechnic) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए प्राविधिक शिक्षा परिषद ने अंतिम तिथि 1 मई से बढ़ाकर 15 मई कर दी है. यह जानकारी रविवार को परिषद के सचिव राम रतन ने दी. उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. अब आनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 01 मई से बढ़ाते हुए 15 मई तय की गई है.

निर्धारित अंतिम तिथि के बाद आनलाइन आवेदन करना सम्भव नहीं होगा. प्रवेश परीक्षा से सम्बन्धित जानकारियां परिषद की वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं. उन्होंने बताया कि इसमें परिषद से सम्बद्ध सभी सरकारी और प्राइवेट पालीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम ग्रुप में प्रवेश के लिए वर्ष 2023 की आनलाइन और सीबीटी प्रवेश परीक्षाएं 01 से 05 जून तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजित कराई जा रही हैं.

अब तक ढाई लाख से अधिक आवेदन आए: सचिव राम रतन ने कहा कि 30 अप्रैल की शाम तक करीब ढाई लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें से करीब 1 लाख 80 से अधिक विद्यार्थियों ने फीस जमा कर दिया है. 60 हजार के करीब विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराने के बाद अभी तक फीस नहीं जमा किया है.

वहीं पॉलिटेक्निक के सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के सभी पॉलिटेक्निक में करीब 240000 से अधिक सीटें हैं. कुल आवेदनो की संख्या लगभग इसी के आसपास है. ऐसे में प्रवेश परीक्षा में करीब 15 से 20% छात्र अनुपस्थित होंगे. कैसे बीते साल की तरह इस साल भी पॉलिटेक्निक की सीटें खाली रहने की उम्मीद है. परिषद ने इसी को देखते हुए आवेदन प्रक्रिया की डेट को 15 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है.

ये भी पढ़ें- प्रेमी ने शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध, युवती का अश्लील वीडियो भेजकर तुड़वा दिया रिश्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.