ETV Bharat / state

सब्जियों के फुटकर दाम में आयी कमी तो अदरक और प्याज ने मारी छलांग

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 12:36 PM IST

लखनऊ की सब्जी मंडियों में नींबू के बाद अब अदरक और प्याज के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है. अदरक का दाम 40 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. वहीं नासिक से प्याज की आवक कम होने के चलते दाम में तेजी देखी जा रही है.

अदरक और प्याज के बढ़े दाम
अदरक और प्याज के बढ़े दाम

लखनऊ : नींबू के बाद अब अदरक और प्याज के दाम आसमान छूने लगे हैं. कोरोना की वजह से अदरक का दाम 40 रूपये प्रति किलो से बढ़कर 100 रूपये प्रति किलो तक पहुंच गया है. सब्जी विक्रेता बताते हैं कि महामारी की वजह से नासिक से प्याज की आवक कम हुई है. इसके चलते प्याज के दाम में तेजी देखी जा रही है. वहीं बुधवार को सीजनल सब्जियों के फुटकर दाम में कमी देखने को मिली.

सब्जियां के फुटकर दाम

सब्जियां के नामफुटकर दाम
प्याज 25 से 30 रु. प्रति किलो
हरी धनिया30 से 40 रु. प्रति किलो
पुदीना60 से 80 रु. प्रति किलो
गाजर40 से 50 रु. प्रति किलो
परवल30 से 40 रु. प्रति किलो
कद्दू40 से 50 रु. प्रति किलो
लौकी10 से 20 रु. प्रति किलो
अदरक 80 से 100 रु. प्रति किलो
चुकंदर 30 से 40 रु. प्रति किलो
करेला 30 से 40 रु. प्रति किलो
सोया-मेथी 30 से 40 रु. प्रति किलो
तोरई 25 से 30 रु. प्रति किलो
नींबू 130 से 150 रु. प्रति किलो
लोबिया 40 रु. प्रति किलो
बीन 40 से 60 रु. प्रति किलो
पुदीना 40 से 50 रु. प्रति किलो
घुईया40 से 50 रु. प्रति किलो
ग्वार फली 60 से 80 रु. प्रति किलो
आलू20 से 25 रु. प्रति किलो
टमाटर 15 से 20 रु. प्रति किलो
फूलगोभी 20 से 25 रु. प्रति किलो
बंद गोभी 15 से 20 रु. प्रति किलो
बैगन20 से 30 रु. प्रति किलो
शिमला मिर्च 40 से 50 रु. प्रति किलो
हरी मिर्च40 से 60 रु. प्रति किलो
कटहल 30 से 40 रु. प्रति किलो

आज के फलों के फुटकर भाव

फलों के नामफुटकर भाव
संतरा120 से 140 रु. प्रति किलो
मौसमी 80 से 100 रु. प्रति किलो
सेब 180 से 200 रु. प्रति किलो
अनार120 से 160 रु. प्रति किलो
केला 40 से 60 रु. प्रति दर्जन
पपीता 40 से 60 रु. प्रति किलो
अंगूर70 से 80 रु. प्रति किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.