ETV Bharat / state

यूपी में पहले मेगा टेक्सटाइल पार्क से मिलेगा एक लाख लोगों को रोजगार

author img

By

Published : Apr 5, 2022, 2:31 PM IST

योगी सरकार प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से पहला मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है. इसको लेकर पिछले दिनों केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है.

मेगा टेक्सटाइल पार्क
मेगा टेक्सटाइल पार्क

लखनऊ: योगी सरकार प्रदेश में केंद्र सरकार के सहयोग से पहला मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने की योजना पर तेजी से काम कर रही है. इसको लेकर पिछले दिनों केंद्र सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल गई है. अब इस मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाने को लेकर 1000 एकड़ जमीन चिन्हित करने का काम भी लखनऊ हरदोई रोड पर किया गया है.

एमएसएमई विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार करीब 1000 एकड़ जमीन पर प्रदेश का पहला बड़ा मेगा टैक्सटाइल पार्क बनाया जाएगा. इसके माध्यम से करीब एक लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा. इसमें वस्त्रोद्योग हथकरघा सहित कारीगरी करने वाले तमाम लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और उनके हुनर को बढ़ावा दिया जा सकेगा. एमएसएमई विभाग के अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश में नया मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल पार्क बनाकर निवेशक कारीगर बुनकर व हस्तशिल्पियों को बड़ी सौगात देने की योजना है.

कृषि विभाग की लखनऊ हरदोई रोड पर 1000 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. जिसको लेकर एनओसी मिलने की प्रक्रिया चल रही है. इस मेगा प्रोजेक्ट के माध्यम से वस्त्रउद्योग हथकरघा से जुड़े सभी काम व सुविधाएं एक स्थान पर एक ही छत के नीचे मुहैया कराई जाएंगी. इन उद्योगों से जुड़े सभी युवाओं को उनके हुनर को बढ़ावा दिया जाएगा. यह मेगा पार्क केंद्र सरकार के सहयोग से बनाया जाएगा. इस मेगा पार्क में एक ही स्थान पर वस्त्रउद्योग से संबंधित बुनाई कढ़ाई रंगाई और छपाई से लेकर परिधान बनाने का काम बुनकरों की तरफ से किया जाएगा.

इसके साथ ही यहीं से उनकी मार्केटिंग और बेचने की व्यवस्था भी एमएसएमई विभाग के माध्यम से सुनिश्चित कराई जाएगी. अधिकारियों के माध्यम से वस्त्रोद्योग का पूरा बुनियादी ढांचा आधुनिकतम तकनीक के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. छोटे बड़े उद्यमियों को निवेश करने में आसानी होगी और उन्हें तमाम तरह की सहूलियत भी विभाग की तरफ से मिलेगी. इसके साथ ही मेगा टैक्सटाइल पार्क में अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने को लेकर सरकार की तरफ से छोटे उद्यमियों को तमाम तरह की रियायत दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी लोक भवन में अधिकारियों से लेंगे 100 दिन का एक्शन प्लान

एमएसएमई विभाग के मंत्री राकेश सचान ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि लखनऊ हरदोई रोड पर प्रदेश के पहले मेला टेक्सटाइल पार्क बनाए जाने को लेकर 1000 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है. इसको लेकर कृषि विभाग की तरफ से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है. इस काम को हमने 100 दिनों के एजेंडा मेंलिया है और इस पर तेजी से काम हो रहा है. इसके बनने से प्रदेश में छोटे उद्यमियों को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.