ETV Bharat / state

Mahavir Jayanti के मौके इन अस्पतालों की बंद रहेगी ओपीडी, 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात

author img

By

Published : Apr 3, 2023, 10:24 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महावीर जयंती के मौके पर 12 बजे तक ही ओपीडी का संचालन किया जाएगा. वहीं, दूसरी ओर लोहिया संस्थान, पीजीआई और केजीएमयू में अवकाश रहेगा. ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी. सामान्य दिनों की भांति इमरजेंसी का संचालन होगा.

Mahavir Jayanti
Mahavir Jayanti

लखनऊ: महावीर जयंती के मौके पर सरकारी अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी चलेगी. बलरामपुर, सिविल, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे अस्पतालों में हाफ डे ओपीडी चलेगी. पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी की जांचें होंगी. 24 घंटे इमरजेंसी का संचालन किया जाएगा. दूसरी तरफ लोहिया संस्थान, पीजीआई और केजीएमयू में अवकाश रहेगा. ओपीडी पूरी तरह से बंद रहेगी. सामान्य दिनों की भांति इमरजेंसी का संचालन होगा.

अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मंगलवार को महावीर जयंती के मौके पर अस्पताल की ओपीडी सिर्फ 12 बजे तक ही चलेगी. इसके अलावा अस्पताल की इमरजेंसी 24 घंटे चलती है. पीड़ित मरीज इमरजेंसी में आकर प्राथमिक इलाज प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही इस समय ज्यादातर मरीज 12 बजे तक ओपीडी में दिखा चुके होते हैं. ऐसे में कोई खास दिक्कत मरीजों को नहीं होगी. जो अति गंभीर केस आएंगे, उनको इमरजेंसी में विशेषज्ञ मौजूद मिलेंगे. वह अपना इलाज इमरजेंसी में करा पाएंगे.

बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि महावीर जयंती के मौके पर मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी केवल 12 बजे तक चलेगी. इस समय वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. 12 बजे तक जो मरीज रहेंगे, उनको विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे. इसके अलावा 12 बजे के बाद जो भी मरीज आएंगे, उन्हें अगर इमरजेंसी है तो इमरजेंसी में दिखा सकते हैं. जो गंभीर केस आएंगे उनके लिए इमरजेंसी 24 घंटे के लिए खुली रहेगी. वह अपना इलाज यहां सुनिश्चित करा सकते हैं.

लोक बंधु अस्पताल के एमएस डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय रोजाना अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों अधिक आ रहे हैं. रोजाना करीब 1500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, महावीर जयंती के मौके पर मंगलवार को अस्पताल की ओपीडी से 12 तक चलेगी. इसके अलावा इमरजेंसी 24 घंटे खुली रहेगी. ऐसे में जो भी मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी में आएंगे, उन्हें पूरा इलाज मिलेगा.

लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि महावीर जयंती के मौके पर लोहिया अस्पताल बंद रहेगा. ओपीडी नहीं चलेगी. वहीं, 24 घंटे इमरजेंसी चलेगी. जो कि हमेशा चलती है. जो भी गंभीर मरीज इलाज के लिए पहुंचेंगे, वह इमरजेंसी में दिखा सकते हैं. वहां भर्ती भी हो सकते हैं. ऐसी कोई दिक्कत परेशानी मरीजों को नहीं होगी. बुधवार से रोजाना की तरह ओपीडी चलेगी. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि मंगलवार को महावीर जंयती के उपलक्ष्य में ओपीडी नहीं चलेगी. ट्रामा सेंटर 24 घंटे खुला रहता है. इमरजेंसी के दौरान मरीज वहां पर इलाज करा सकते है.

यह भी पढ़ें- पंजीकरण न होने के कारण निजी अस्पताल के संचालक पर लगी रोक, सीएमओ ने दिए यह निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.