ETV Bharat / state

FIR lodged against bank manager : बैंक मैनेजर ने महिला सहकर्मी के साथ किया यह काम, केस दर्ज

author img

By

Published : Jan 16, 2023, 8:19 PM IST

तालकटोरा थाने पर एक महिला बैंक कर्मी ने अपने ही बैंक मैनेजर (FIR lodged against bank manager) पर अश्लील हरकत, छेड़छाड़, चरित्रहनन समेत कई गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. महिला के अनुसार बैंक मैनेजर की हरकतों से उसका आफिस में काम करना और राह चलना दूभर हो गया है.

म

लखनऊ : राजधानी के एक बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी ने अपने ही बैंक मैनेजर पर छेड़छाड़, चरित्रहनन का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि बैंक मैनेजर घर छोड़ने के बहाने कार में लिफ्ट देकर उसके साथ जबरदस्ती की और ऑफिस में भी अश्लील हरकतें करता है. इसके अलावा ऑफिस के काम बहाने घर पर बुला कर जबरदस्ती की और अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव बना कर परेशान कर रहा है. विरोध करने या किसी और को बताने की बात पर वह बैंक से निकलवाने की धमकी दे रहा है. महिला की शिकायत पर बैंक मैनेजर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.

राजाजीपुरम निवासी एक महिला ने तालकटोरा थाने पर शिकायत की है. महिला के अनुसार वह मौजूदा समय में बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में कार्य करती है. उसके बैंक का मैनेजर उस पर गंदी नीयत रखता है. उसने ऑफिस से घर छोड़ने के बहाने गाड़ी में बैठाया था और रास्ते में गंदी हरकतें करने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो उसने गला दबाने की कोशिश की और धमकी दी कि बैंक में काम करना है तो मेरी बात माननी पड़ेगी.

महिला के अनुसार इसके बाद वह बहुत डर गई, कई दिन बीत जाने के बाद बैंक मैनेजर ने बैंक में कुछ कार्य के बहाने फिर अपने घर पर बुलाया. जब वह उसके घर पहुंची तो उसने मेरे कपड़े उतारने की कोशिश की और बात न मानने पर गालियां और समाज में बदनाम करने की धमकी देने लगा. इस दौरान उसने मारा पीटा भी. उस दिन वह किसी तरह वहां से बचकर निकल आई, लेकिन वह रास्ते में पीछा करना शुरू कर दिया. इसके अलावा ऑफिस में काम के बहाने साथ लेकर जाकर गलत हरकतें करता था. इसके अलावा अपने दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव भी डालता था. इसकी शिकायत कई बार बैंक प्रबंधन से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत बाद से आफिस के कई लोग मेरे चरित्र का मजाक उड़ा रहे हैं. एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि बैंक में कार्यरत महिला कर्मचारी ने बैंक मैनेजर के ऊपर लिफ्ट देने के बहाने उसके साथ अश्लील हरकत करने, बैंक के काम के बहाने घर बुलाकर गंदी बातें और हरकतें करने का आरोप अपनी शाखा के बैंक मैनेजर पर लगाया है. महिला कर्मचारी की शिकायत पर बैंक मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Dowry demand : प्रोफेसर ने पत्नी पर फेंका खौलता दूध, चरित्रहीन कह कर घर से निकाला, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.