ETV Bharat / state

UP में वैक्सीन की पहली डोज लेने वालों की संख्या पहुंची चार करोड़ पार

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 7:55 PM IST

यूपी में सर्वाधिक 4 करोड़ 80 लाख 85 हजार 412 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें 4 करोड़ 3 लाख 15 हजार 523 लोगों को पहली और 77 लाख 69 हजार 889 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. शनिवार को प्रदेश भर में 3,922 केंद्रों पर पांच लाख के करीब डोज लगाई गईं.

UP में वैक्सीन
UP में वैक्सीन

लखनऊ: यूपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ रही है. शनिवार को राजधानी में बच्चों का रूटीन टीकाकरण कार्यक्रम हुआ. साथ ही कोरोना वैक्सीन की पांच लाख के करीब डोज लगाई गईं. ऐसे में यूपी में पहली डोज़ लेने वालों की संख्या चार करोड़ पार कर गई. यह देश में किसी भी राज्य में सर्वाधिक है.

देश में अब तक 46 करोड़ 12 लाख 31 हजार 533 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है. इसमें 35 करोड़, 97 लाख, 66हजार 790 लोगों को पहली डोज लगी है. वहीं 10 करोड़ 14 लाख 64 हजार 743 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगी हैं. इसमें यूपी में सर्वाधिक 4 करोड़ 80 लाख 85 हजार 412 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. इसमें 4 करोड़ 3 लाख 15 हजार 523 लोगों को पहली और 77 लाख 69 हजार 889 लोगों को दोनों डोज लग चुकी है. शनिवार को प्रदेश भर में 3,922 केंद्रों पर पांच लाख के करीब डोज लगाई गईं.

यूपी में 15 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया गया था. कोरोना वैक्सीनेशन के पहले चरण में हेल्थ वर्करों के टीकाकरण का फैसला किया गया. इसके बाद फ्रंट लाइन वर्करों का वैक्सीनेशन शुरू किया गया. तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर और 45 साल से अधिक बीमार लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. चौथे चरण में 45 साल से ज्यादा सभी लोगों को वैक्सीनेशन में शामिल किया गया. पांचवें चरण में 18 से ऊपर सभी के टीकाकरण की हरी झंडी दी गई. सरकार ने 31 दिसम्बर तक 18 वर्ष से अधिक सभी का टीकाकरण करने का फैसला किया है.

बता दें कि शनिवार को राज्य में 2 लाख से 51 कोरोना टेस्ट (corona test) किए गए. इस दौरान 32 मरीजों में वायरस की पुष्टि हुई. वहीं 48 लोग वायरस को हराने में सफल रहे. यूपी देश में सर्वाधिक 6 करोड़ 55 लाख से अधिक टेस्ट करने वाला राज्य है. इस दौरान केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट (gene sequencing test) किए जा रहे. इसमें अब तक सिर्फ दो डेल्टा प्लस (Delta Plus) के केस रहे. वहीं 90 फीसद से ज्यादा मरीजों में डेल्टा वेरिएंट (Delta Variants) ही पाया गया. वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के 729 एक्टिव केस हैं.

इसे भी पढ़ें- UP CORONA UPDATE: 24 घंटे में मिले 32 नए संक्रमित, इन लोगों पर रहेगी नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.