ETV Bharat / state

अब फफूंद स्टेशन पर रुकेगी लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, कई ट्रेनों के समय में बदलाव

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 6:41 AM IST

Updated : Sep 1, 2023, 7:24 PM IST

अब फफूंद स्टेशन पर लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रुकेगी. साथ ही कई ट्रेनों के समय में बदलाव भी किया गया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा को ध्यान में रखकर 12003/12004 लखनऊ-नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस का आगामी छह सितम्बर से अगली सूचना तक उत्तर मध्य रेलवे के फफूंद स्टेशन पर एक मिनट का प्रायोगिक ठहराव दिया है. इसके अलावा इस ट्रेन के इटावा, टुण्डला, अलीगढ़ जंक्शन और कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन के समय में परिवर्तन किया गया है. इस ट्रेन के फफूंद स्टेशन पर ठहराव दिए जाने से कानपुर सेंट्रल स्टेशन से आठ ट्रेनों के समय में भी छह सितम्बर से बदलाव हो जाएगा.




शताब्दी का प्रायोगिक ठहराव

  • 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस छह सितम्बर से अगली सूचना तक फफूंद स्टेषन पर शाम 17.47 बजे पहुंचकर 17.48 बजे छूटेगी.
  • 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस छह सितम्बर से अगली सूचना तक फफूंद स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी.

    ये है संशोधित समय
  • लखनऊ से छह सितम्बर से चलने वाली 12003 लखनऊ-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार इटावा स्टेशन पर शाम 18.00 बजे पहुंचकर 18.02 बजे छूटेगी, टुण्डला स्टेशन पर शाम 19.26 बजे पहुंचकर 19.28 बजे छूटेगी और अलीगढ़ स्टेशन पर शाम 20.15 बजे पहुंचकर 20.17 बजे छूटेगी.
  • नई दिल्ली से छह सितम्बर से चलने वाली 12004 नई दिल्ली-लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस अगली सूचना तक कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.23 बजे पहुंचकर 11.28 बजे छूटेगी.


    इन सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर समय में संशोधन
  • गोरखपुर से छह सितम्बर से चलने वाली 12598 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी.
  • यशवन्तपुर से छह सितम्बर से चलने वाली 22534 यशवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी.
  • यशवन्तपुर से 06 सितम्बर से चलने वाली 15024 यषवन्तपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी.
  • पुणे से 06 सितम्बर से चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी.
  • ओखा से 06 सितम्बर से चलने वाली 15046 ओखा-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 11.42 बजे पहुंचकर 11.47 बजे छूटेगी.
  • उदयपुर सिटी से 06 सितम्ब से चलने वाली 19615 उदयपुर सिटी-कामाख्या एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी.
  • सूरत से 06 सितम्बर से चलने वाली 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी.
  • पुणे से 06 सितम्बर से चलने वाली 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस कानपुर सेण्ट्रल स्टेशन पर 10.14 बजे पहुंचकर 10.15 बजे छूटेगी.

    चार फेरों के लिए बढ़ा ट्रेन का संचालन: 09183/09184 मुम्बई सेण्ट्रल-बनारस-मुम्बई सेण्ट्रल ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन चार फेरों के लिये बढ़ाया जा रहा है. यह गाड़ी छह से 27 सितम्बर तक प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेण्ट्रल से और आठ से 29 सितम्बर तक प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से चलायी जाएगी.


    जारी रहेगा प्रायोगिक ठहराव
    22921/22922 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस का गुरसहायगंज स्टेशन पर अगले आदेश तक प्रायोगिक ठहराव जारी रहेगा
    यात्रियों की पर्याप्त उपलब्धता न होने के कारण 19715/19716 जयपुर-गोमतीनगर त्रैसाप्ताहिक एक्सप्रेस का गुरसहायगंज स्टेशन पर दिया गया प्रायोगिक ठहराव दो सितम्बर से समाप्त हो जाएगा.

ये भी पढ़ेंः Railway News : प्री नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त, बदले रूट से चलेंगी कई रेलगाड़ियां

ये भी पढ़ेंः मदुरै ट्रेन दुर्घटना के बाद आईआरसीटीसी करेगा अपनी पॉलिसी में बदलाव, बुकिंग कराने वालों को देना होगा खानपान का ब्यौरा

Last Updated :Sep 1, 2023, 7:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.