ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर किन खबरों पर रहेगी नजर

author img

By

Published : Oct 23, 2020, 7:39 AM IST

22 अक्टूबर की सभी बड़ी खबरें, देश-दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियों बनेंगी

news today
न्यूज़ टुडे

बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली आज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम तीन जगहों पर रैली करेंगे. सासाराम, गया और भागलपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी बिहार में कुल 12 रैलियां करेंगे.

pm modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी की साझा रैली आज

बिहार विधानसभा के लिए कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज हिसुआ और कहलगांव में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

rahul gandhi
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव

बसपा प्रमुख मायावती आज बिहार में 2 जगह चुनावी रैली को संबोधित करेंगी

राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती बिहार विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में शुक्रवार को रोहतास और कैमूर जिले में दो चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. मायावती पहली चुनावी जनसभा जगजीवन स्टेडियम करगहर हाई स्कूल कैंपस रोहतास जिले में करेंगी. दूसरी जनसभा भभुआ स्थित हवाई अड्डा मैदान जिला कैमूर में करेंगी.

mayawati
मायावती

'आइटम' वाले बयान पर चुनाव आयोग से मिले नोटिस का जवाब देंगे कमलनाथ

निर्वाचन आयोग ने भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में 'आइटम' टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा कि उनकी टिप्पणी विधानसभा उपचुनाव के कारण राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

kamalnath
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ

बिहार में तीसरे फेज के तहत उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन

बिहार में चुनाव प्रचार तेज हो रहा है. विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में 78 निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन वापस लेने की कल आखिरी दिन है. इन निर्वाचन क्षेत्रों में एक हजार चार सौ 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. यहां मतदान सात नवम्‍बर को होगा.

Bihar Assembly Elections
बिहार विधानसभा चुनाव

BJP छोड़ने वाले एकनाथ खडसे आज NCP में शामिल होंगे

लंबी अटकलों के बाद महाराष्ट्र बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. आज दोपहर 2 बजेमंत्री एकनाथ खडसे NCP में शामिल होंगे. मंत्रिपद जाने और विधानसभा में टिकट नहीं मिलने के बाद से ही खडसे फडणवीस और पार्टी आलाकमान से नाराज थे.

eknath khadse
एकनाथ खडसे

सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी के कवरेज पर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई

सुशांत केस में रिपब्लिक टीवी के कवरेज पर आज बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बॉम्बे हाईकोर्ट ने रिपब्लिक टीवी से पूछा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में दर्शकों से यह पूछना कि किसे गिरफ्तार किया जाना चाहिए, क्या यह खोजी पत्रकारिता है? जबकि इस मामले में अभी जांच चल रही है.

HIGH COURT OF BOMBAY
बॉम्बे हाईकोर्ट

IPL में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम साढ़े सात बजे से मैच

IPL में आज सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शारजाह स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. अगर धोनी की CSK यह मैच हारती है तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

Rohit Sharma
महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा

वाशिंगटनः डोनाल्ड ट्रंप और जो बिडेन के बीच फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट आज

ट्रंप और बिडेन के बीच 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी प्रेसिडेंशियल डिबेट रद्द हो गई थी. कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स ने कहा था कि 15 अक्टूबर को कोई डिबेट नहीं होगी. सभी उम्मीदवारों ने उस दिन की अपनी योजनाओं के बारे में आयोग को सूचित कर दिया.

trump biden debate
फाइनल प्रेसिडेंशियल डिबेट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.