ETV Bharat / state

लखनऊ अग्निकांड में नया मोड़, पीड़ितों ने लगाया पक्के दुकानदारों पर ये आरोप

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:23 AM IST

लखनऊ के चंदर नगर बाजार में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लगने के मामले में पीड़ितों ने पक्के दुकानदारों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
चंदर नगर बाजार में लगी आग मामले में नया मोड़

लखनऊ: राजधानी के आलमबाग कोतवाली इलाके (Alambagh Kotwali Area) स्थित चंदर नगर बाजार में संचालित पटरी दुकानों में शनिवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग (Chander Nagar market fire) लग गई थी. वहीं, अब इस मामले में नया मोड़ आया है. चंदर नगर मार्केट गरीब दुकानदार कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने पक्के दुकानदारों पर आग लगाने का आरोप लगाया है. साथ ही आलमबाग थाने पर लिखित शिकायत की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आलमबाग कोतवाली प्रभारी शिवशंकर महादेवन ने बताया कि प्रेम नगर निवासी पीड़ित दुकानदार बच्चा लाल समेत अन्य पटरी दुकानदारों ने संयुक्त रूप से व्यापार मंडल पर आशंका जताते हुए लिखित शिकायत की. दुकानदारों का आरोप है कि उनका व्यापार मंडल से चार पांच माह से विवाद चल रहा है, जिसमे पक्के दुकानों का बीस फीट कब्जा तोड़ने का आदेश हो चुका है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है. इसी विवाद के कारण व्यापार मंडल ने ये आग का खेल रचा है. पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि, आलमबाग के चंदर नगर स्थित पक्के दुकानों के सामने कई दसकों से पटरी दुकानदार कपडे, गारमेंट्स ,चूड़ी और श्रृंगार की दुकाने संचालित कर रहे हैं, जिनको हटाने के लिए पक्के और पटरी दुकानदारों में विवाद चल रहा है, जिसकी शिकायत नगर निगम से भी की गई है. इसी दौरान अज्ञात कारणों के चलते शनिवार देर रात यहां भीषण आग लग गई थी. स्थानीय लोगों की सूचना पर आलमबाग और पीजीआई दमकल की तीन गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया था. लेकिन तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया था, जिसने पटरी दुकानदारों का व्यापार चौपट कर डाला. पटरी दुकानदार अपने नुकसानों को लेकर रोने बिलखने लगे. आग की सुचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम पूर्वी ने दुकानदारों का हाल जाना और शासन से सहयोग का आश्वासन भी दिया है.

यह भी पढ़ें- छठ पूजा पर वापसी के लिए ट्रेनों में मारामारी, 2 नवंबर तक चलेंगी स्पेशल बसें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.