ETV Bharat / state

लखनऊ: अष्टमी पर कालीबाड़ी मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, माता के दरबार में दिखी भक्तों की कतार

author img

By

Published : Oct 7, 2019, 9:45 AM IST

राजधानी में नवरात्र के अष्टमी पर कालीबाड़ी मंदिर में सुबह से ही दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी थी. माता के दरबार में श्रद्धालुओं की कतारें देर रात से लगी रहीं. पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

कालीबाड़ी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब.

लखनऊ: जिले में नवरात्र के अष्टमी पर मंदिरों में सुबह से ही दर्शन और पूजन के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी रही. सुबह से ही मौसम खुशनुमा बना था. माता के दरबार में श्रद्धालुओं की कतारें देर रात से ही लगी थीं.

अष्टमी पर कालीबाड़ी मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब.

मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से उचित इंतजाम किए गए थे. इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों ने भी मंदिरों की सुरक्षा में योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें- भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं 'मां हाथरसी देवी'

माता के दर्शन के लिए लगी भक्तों की लंबी कतारें
शारदीय नवरात्र की अष्टमी के दिन मंदिरों में भक्त माता रानी के दर्शन के लिए आये. चौक की बड़ी और छोटी काली माता मंदिर, बालागंज में मरी माता मंदिर, शास्त्री नगर की माता मंदिर, कैसरबाग की कालीबाड़ी मंदिर सभी मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ा था.

मंदिर कमेटी ने भक्तों की सुविधा के लिए उचित इंतजाम किए थे.इसके साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. मंदिर कमेटियों की तरफ से भक्तों को कई तरह की सुविधाएं दी गई थी. कैसरबाग की काली बाड़ी मंदिर में भक्तों की सुविधाओं के लिए सेवादार, महिला और पुरुष बाउंसर लगाए गए थे.

Intro:नवरात्रि की अष्टमी पर मंदिरों में सुबह से दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें लगी हुई हैं। माता के दरबार में श्रद्धालुओं की कतारें देर रात तक लगी। मंदिरों के बाहर मेले लगे हैं। मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है तो वहीं श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से उचित इंतजाम किए गए हैं। मुस्लिम समाज के लोग भी मंदिरों की सुरक्षा में योगदान दे रहे हैं।


Body:शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के दिन मंदिरों में सुबह से ही भक्तों माता रानी के दर्शन करने के लिए आ रहे हैं। चौक की बड़ी और छोटी काली माता मंदिर, बालागंज में मरी माता मंदिर, शास्त्री नगर की माता मंदिर, कैसरबाग की कालीबाड़ी मंदिर सभी मंदिरों में भारी संख्या में भक्तों का सैलाब उमड़ रहा। मंदिर कमेटी ने भक्तों की सुविधा के लिए उचित इंतजाम किए हैं। इसी बीच मेले का खासकर बच्चे चल कर उठा रहे हैं तो वहीं महिलाएं खरीदारी में जुटी हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं तो वहीं मंदिर कमेटियों की तरफ से भक्तों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है। कैसरबाग की काली बाड़ी मंदिर में भक्तों की सुविधाओं के लिए सेवादार, महिला और पुरुष बाउंसर लगाए गए हैं। बाईट_ 01 रश्मि सेवादार बाईट_02 अनामिका सेवादार बाईट_03 शिखा कश्यप बाऊंसर बाईट_4 मो जफर


Conclusion:रितेश यादव UP10003 09336455624
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.