ETV Bharat / state

UP ATS ने काकोरी में पकड़े गए आतंकियों की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपी, अब NIA करेगी जांच

author img

By

Published : Jul 29, 2021, 12:10 PM IST

Updated : Jul 29, 2021, 12:30 PM IST

राजधानी लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों की जांच रिपोर्ट UP ATS ने गृह मंत्रालय को सौंपी है, अब इन संदिग्ध आतंकियों की जांच नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) करेगी. IG ATS जीके गोस्वामी के मुताबिक, लखनऊ से पकड़े गए आरोपियों का जांच ब्योरा इससे संबंधित सारे तथ्य और कागजात भी गृह मंत्रालय को सौंपे गए हैं.

आतंकियों की जांच अब NIA करेगी
आतंकियों की जांच अब NIA करेगी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी में पकड़े गए अलकायदा के संदिग्ध आतंकियों की जांच रिपोर्ट गृह मंत्रालय ने नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) को सौंप दी है. अब लखनऊ में पकड़े गए संदिग्ध आंतिकवादी की जांच NIA करेगी. UP ATS सूत्रों के मुताबिक, आतंकी मिनहाज के साथ ही अन्य साथियों का अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल से जुड़े आतंकियों से जुड़ाव की बात जांच में सामने आई थी. जिसका नेटवर्क देश ही नहीं विदेशों तक फैला है.


IG ATS जीके गोस्वामी के मुताबिक, लखनऊ से पकड़े गए आरोपियों के जांच का ब्योरा गृह मंत्रालय को सौंपा गया है. इससे संबंधित सारे तथ्य और कागजात भी गृह मंत्रालय को सौंपे गए. साथ ही कोर्ट को भी आतंकियों का ब्योरा और उससे जुड़े सभी कागजात, उनके पास से बरामद सामान का ब्योरा कस्टडी रिमांड पूरी होने के बाद पेश किया गया है. एटीएस के मुताबिक, आतंकी मिनहाज के घर से उन्हें दो प्रेशर कुकर बम, बारूद समेत कई समान बरामद हुए थे. मिनहाज ऑटो रिक्शा बैटरी की मदद से प्रेशर कुकर बम से उत्तर प्रदेश के कई बडे़ शहरों सहित राजधानी लखनऊ में सीरियल ब्लास्ट करने की फिराक में था. वहीं, मुशीर के घर से एक सात लीटर का कुकर बरामद हुआ था, जिसमें बैटरी लगी हुई थी.


यह भी पढ़ें- पेगासस जासूसी कांड : मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से की स्वत: संज्ञान लेकर जांच कराने की मांग

दरअसल, एटीएस ने 11 जुलाई को काकोरी के दुबग्गा से मिनहाज और मोहिबुल्लापुर से उसके साथी मशरूद्दीन उर्फ मुशीर को आतंकी गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में पकड़ा था. तब खुलासा हुआ था कि अलकायदा आतंकी संगठन के लिए ये दोनों काम कर रहे थे और यूपी में कई जगह विस्फोट करने की साजिश रच रहे थे. इसके बाद ही ATS ने तीन मददगारों मुईद, मुस्तकीम और शकील को भी पकड़ा था. पुलिस कस्टडी रिमांड पर इन सारे आरोपियों से गहनता से पूछताछ भी गई. सभी को आमने-सामने बैठाकर भी सवाल पूछे गए. ATS को इनसे जुड़े लोगों के अहम सुराग भी मिले हैं. जल्द कुछ लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.

Last Updated :Jul 29, 2021, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.