ETV Bharat / state

जनता मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार : सतीश चंद्र मिश्रा

author img

By

Published : Jan 2, 2022, 5:58 PM IST

Updated : Jan 2, 2022, 6:43 PM IST

सतीश चंद्र मिश्रा
सतीश चंद्र मिश्रा

लखनऊ में राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही पूरा प्रदेश दंगा, लूट, बलात्कार का प्रदेश बन जाता है.

लखनऊ: राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए. कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में सभी वर्गों के लोग पहुंचे. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नकुल दुबे, पूर्व विधायक प्रत्याशी नवीन चंद्र द्विवेदी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नासिर अली सिद्दीकी सहित बसपा के पदाधिकारी मौजूद रहे. यह कार्यकर्ता सम्मेलन सरोजिनी नगर से बहुजन समाज पार्टी के घोषित प्रत्याशी जलीस खान के समर्थन में आयोजित की गई थी.


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही पूरे प्रदेश में दंगा, लूट, बलात्कार का प्रदेश बन जाता है. भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों के साथ धोखा किया है. किसानों की आय दोगुनी करने की बात कहने वाली भारतीय जनता पार्टी ने किसानों पर तीन काले कानून ठोक दिए, जिसके बाद किसानों ने काले -कानूनों का विरोध करने पर उन पर गाड़ियां चढ़ाकर उन्हें मार दिया.

सतीश चंद्र मिश्रा
भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने सैकड़ों ब्राह्मणों को एनकाउंटर में मार दिया. किस तरह एक लड़की खुशी दुबे 1 दिन पहले शादी करके आई थी. उसके पति को मार दिया गया और उसे उठा ले गए उसकी बेल आज तक नहीं हो पाई.

इसे भी पढ़ेंः बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा बोले-बैसाखियां लिए घूम रहीं बीजेपी और सपा, नहीं तय कर पा रहीं सीटें...

यह सरकार बुलडोजर दिखा कर डराने का काम कर रही है. अब सरकार की स्टेरिंग जनता के हाथों में है. जनता इस सरकार को उखाड़ फेंकने का पूरा मन बना चुकी है. सरकार से किसान नौजवान बेरोजगार महिलाएं सभी प्रताड़ित हैं. इस सरकार में शामिल लोग किसानों को कुचलने का काम कर रहे हैं.

हाथरस में दलित लड़की का पहले बलात्कार होता है फिर उसके मृत शरीर परिजनों के सुपुर्द नहीं किया जाता. जिला अधिकारी वहां 24 घंटे खड़े होकर सीएम से निर्देश लेने के बाद रात में 2:00 बजे मिट्टी का तेल डालकर जलाने का काम कर रहे है.

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि 95 कार्यकर्ता सम्मेलन हमने लगभग किया है जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ हुई. इस बात का प्रमाण है कि सरकार से जनता अब उठ चुकी है कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ रही भीड़ को देखकर सपा व भाजपा बौखला गई है. जनता मायावती को पांचवीं बार प्रदेश का मुख्यमंत्री देखना चाहती हैं. जनता ने इसका मन बना लिया है. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jan 2, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.