ETV Bharat / state

Murder in Lucknow : महिला की हत्या कर शव बक्से में बंद करके इंदिरा नहर में फेंका, नहीं हो सकी शिनाख्त

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 13, 2023, 3:31 PM IST

राजधानी लखनऊ के गोसाइगंज थाना क्षेत्र से निकली इंदिरा नहर से एक महिला (Murder in Lucknow) का शव बरामद हुआ है. महिला का शव एक लोहे के बक्से में बंद करके नहर में फेंका गया था जो मछुआरों की जाल में फंस गया था. महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

c
c

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र की इंदिरा नहर में अज्ञात महिला का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. महिला का शव एक लोहे के बक्से में बंद था, जो मछुआरों की जाल में फंस गया था. जाल में फंसा बक्सा किनारे लाकर जब मछुआरों ने खोला तो उनके होश उड़ गए. आननफानन यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इसी बक्से में था महिला का शव.
इसी बक्से में था महिला का शव.

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दिन भटवारा गांव की इंदिरा नहर में कुछ मछुआरे मछली पकड़ने के लिए जाल डालकर शिकार कर रहे थे. इसी दौरान समय जाल में एक बक्सा फंस गया. मछुआरों ने बक्से को खींच कर बाहर निकाल तो उसमें एक महिला का शव था. यह देख मछुआरों के हाथ पांव फूल गए और आननफानन गोसाईगंज पुलिस को सूचना दी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव कई दिन पुराना लग रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास क गांवों के लोगों से पहचान कराई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.



इंस्पेक्टर गोसाईगंज के मुताबिक मछुआरों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची थे. जाल में फंसे बक्से में एक महिला का शव मिला है. शव काफी पुराना लग रहा था. जिसकी पहचान नहीं हो सकी है. पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपास के थानों में दर्ज महिलाओं की गुमशुदगी के आधार पर पहचान करने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : 50 वर्षीय महिला की गला रेतकर हत्या

लखनऊ में महिला की हत्या का मामल, आधा वीडियो वायरल करने वाले पर होगी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.