ETV Bharat / state

Lucknow News : प्रेमिका ने की थी ई रिक्शा चालक की हत्या, यह थी वजह

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 8:25 PM IST

Updated : Feb 22, 2023, 10:27 PM IST

दुबग्गा थाना क्षेत्र में ई रिक्शा चालक (Lucknow News) का मर्डर केस का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस के अनुसार हत्या उसी की शादीशुदा प्रेमिका ने की थी.

म

ई रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा.

लखनऊ : दुबग्गा में खाली पड़े प्लाट में मिले ई रिक्शा चालक के शव के मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस के अनुसार पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका ने ही छुटकारा पाने के लिए प्रेमी की गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी थी. युवक व उसके घरवालों की शिकायत के बाद प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो महिला ने मर्डर करना स्वीकार किया. पुलिस ने बुधवार को आरोपी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है. दुबग्गा थाना अंतर्गत खाली प्लाट में सोमवार को ई रिक्शा चालक फुरकान का शव मिला था.

परिजनों के अनुसार फुरकान रात करीब 11:00 बजे के करीब घर आया और मसाला लेने के बहाने घर से निकल गया. इसके कुछ देर बाद दोबारा वापस आया और फिर चला गया. सुबह सूचना मिली कि उसका शव पास के खाली प्लाट में पड़ा हुआ है. मौके पर पहुंचे घरवालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ई रिक्शा चालक फुरकान की हत्या गला कसकर उसी की प्रेमिका ने की थी. प्रेमिका ने पूछताछ में बताया कि फुरकान मुझसे एक तरफा प्यार करता था और फोन से बात करके मुझसे शारीरिक संबंध बनाने का अक्सर दबाव बनाता रहता था. पहले भी वह कई बार मुझसे शारीरिक संबंध बना चुका था.

सोमवार को मेरे पति सलमान किसी जरूरी काम से बलरामपुर गए हुए थे और फुरकान मेरे घर पर आ गया. इस दौरान फुरकान बहुत ज्यादा नशे में था. वह मुझसे जबरदस्ती करने का प्रयास करने लगा. मुझे कोई रास्ता नहीं दिखाई दिया तो मैंने चादर से फुरकान के गले में फंदा डालकर दिया. ज्यादा नशे में होने के कारण वह विरोध नहीं कर पाया. इस दौरान उसकी मृत्यु हो गई है. इसके बाद मैंने घर में रखी छुरी से गले से फंदे को काट दीया और डर के कारण फुरकान के शव को घर के बाहर निकालकर अपने दरवाजे के बाहर दाहिनी तरफ रख दिया. रात मेरे फोन की बैटरी गिर गई थी. अगले दिन सुबह मैंने अपने पति को मोबाइल उनसे घटना की पूरी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त चादर और छृूरी बरामद कर ली गई है.

यह भी पढ़ें : Etah Road Accident: तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर, 3 लोगों की मौत

Last Updated : Feb 22, 2023, 10:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.