ETV Bharat / state

निकाय चुनाव की तैयारी तेज, अक्टूबर तक चुनाव आयोग ने मांगा कर्मचारियों का ब्यौरा

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 4:52 PM IST

Etv Bharat
नगर निकाय चुनाव

उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव नवंबर में घोषित हो जाएंगे जबकि, दिसंबर तक पूरी चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. नए नगर निगम और नगर पालिका सदन जनवरी में काम करना शुरू कर देंगे. ऐसे में सभी विभागों को अक्टूबर तक चुनाव आयोग को कर्मचारियों का ब्यौरा देना है.

लखनऊ: प्रदेश में आगामी निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज हो चुकी है. स्थानीय निकाय विभाग की हरी झंडी के बाद राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) ने उत्तर प्रदेश के सभी विभागों को पत्र लिखकर आदेश जारी किया है, जिसमें अक्टूबर तक अपने सभी अफसरों व कर्मचारियों के बारे में जानकारी संबंधित सॉफ्टवेयर पर अपडेट करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. प्रदेश के सभी विभागों को इस आशय का पत्र जिलों के निर्वाचन अधिकारियों की ओर से भेजा जा चुका है. जिसमें उनको अपने ऐसे कर्मचारी जिनका ग्रेड 8800 रुपए प्रति माह से कम है, उनके बारे में जानकारी उपलब्ध करानी होगी.

जानकारी के अनुसार, आगामी नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 में प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अधिकारी (RO), सहायक निर्वाचन अधिकारी (ARO) जोनल मजिस्ट्रेट (ZM), सेक्टर मजिस्ट्रेट (DM) मतदान के लिए निर्वाचन ड्यूटी के लिए पत्र विभागों को भेज दिए गए हैं. जिले में स्थित विभागों-कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारियों का विवरण Election Staff Deployment (RDF) सॉफ्टवेयर में फीड कराये जाने के लिए हिदायत दी गई है.

सभी विभागों को प्रारूप-1 व 2 इस आशय के साथ भेजे गये है कि वे प्रारूप-1 में अपने विभाग के सभी कर्मचारियों की संख्या भरकर 18 अक्टूबर तक जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजकर लॉगिन पासवर्ड प्राप्त कर लें, वहीं, ग्रेड पे 8800 रुपए वाले सभी कर्मचारियों का डाटा 30 अक्टूबर तक प्रारूप-2 पर ऑनलाइन फीड कराने के लिए कहा गया है.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव (Municipal elections UP) नवंबर में घोषित हो जाएंगे. दिसंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. नए नगर निगम और नगर पालिका सदन जनवरी में काम करना शुरू कर देंगे. काम करने के लिए पूरा साल मिले इसलिए सरकार अब इस काम को तेजी से करवा रही है. नगर निकाय के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात इस बारे में कह चुके हैं कि जल्द ही परिसीमन भी घोषित कर दिया जाएगा. इसके बाद निकाय चुनाव की घोषणा भी कर दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव में 80 सीटों को जीतने की योजना, 20 फीसदी सांसदों का पत्ता काटेगी भाजपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.