ETV Bharat / state

मुलायम के साढ़ू और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल BJP में शामिल, प्रमोद गुप्ता बोले- परिवार में कोई नहीं सुन रहा नेताजी की बात

author img

By

Published : Jan 20, 2022, 1:33 PM IST

मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. जहां उन्होंने अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि मुलायम सिंह यादव बुजुर्ग हो गए हैं. अब परिवार में उनकी कोई नहीं बात सुन रहा है. यहां तक अखिलेश यादव ने भी उन्हें (मुलायम यादव) नकार दिया है. प्रमोद गुप्ता के अलावा कांग्रेस की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्य ने भी औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली है.

मुलायम के साढू और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल BJP में शामिल
मुलायम के साढू और कांग्रेस की पोस्टर गर्ल BJP में शामिल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली. इस मौके पर मीडिया से बातचीत में प्रमोद गुप्ता ने कहा कि मुलायम सिंह यादव बुजुर्ग हो गए हैं. उनकी बात परिवार में कोई नहीं सुन रहा है. उन्हें अखिलेश यादव ने नकार दिया है. इसलिए अब जो भी अखिलेश यादव की विचारधारा के खिलाफ जाता है उसे वह दरकिनार कर देते हैं. इसलिए मैंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली.

प्रमोद गुप्ता के अलावा कांग्रेस की 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' अभियान की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्य ने भी औपचारिक तौर पर बीजेपी की सदस्यता ले ली. इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और ज्वाइन कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेई ने कहा कि मुलायम के परिवार की पुत्रवधू और समधी को बीजेपी ज्वाइन करवा चुके हैं और अब इसके आगे कई और विकेट गिराने की भी तैयारी कर रहे हैं.

मुलायम सिंह यादव के साढ़ू प्रमोद गुप्ता अब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी से आए हैं. प्रमोद गुप्ता औरैया की बिधूना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. वहीं, एनएसयूआई से 'लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान की पोस्टर गर्ल डॉ. प्रियंका मौर्य ने भी बीजेपी ज्वाइन कर ली.

इसके अलावा पूर्व आईएएस किशन सिंह अटोरिया, लोकगायिका वन्दना मिश्रा, सपा से मनोज उर्फ मंटू राघव और अजित सिंह चौहान, सपा से शेषपाल तोमर के अलावा 11 ग्राम प्रधान बीजेपी में शामिल हो गए. बसपा के सुनीत शुक्ला और भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कानपुर से विधायक सलिल बिश्नोई के भतीजे शिवम बिश्नोई ने भी भाजपा ज्वाइन कर ली.

इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को मौका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.