ETV Bharat / state

व्हीलचेयर पर आए मुख्तार अंसारी को किस बात का खौफ

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 10:59 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 6:56 AM IST

व्हीलचेयर पर मुख्तार अंसारी
व्हीलचेयर पर मुख्तार अंसारी

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के सिर चढ़कर बोल रहा है. पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी इस डरा हुआ है कि वह व्हीलचेयर पर आ गया है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार 100 सुपर कॉप की टीम बनाकर रोडमैप बनाने में जुटी है. इन सबके बीच मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है. पढ़िए कि अफजल अंसारी ने क्या कहा है...

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का खौफ इस कदर है कि पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर आ गए. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद माफिया मुख्तार को यूपी लाने के लिए यूपी सरकार ने कमर कस ली है. मुख्तार यूपी न आने के लिए लगातार बहाता रहा हैं. हालात यह है कि बुधवार को रोपड़ न्यायालय में पेशी के दौरान मुख्तार अंसारी ने खुद को बीमार दिखाने के लिए व्हील चेयर का सहारा लिया.

पूर्व खनन मंत्री अर्चना पांडे की पोस्ट.
पूर्व खनन मंत्री अर्चना पांडे की पोस्ट.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद यूपी सरकार 100 सुपर कॉप की टीम बनाकर रोडमैप बनाने में जुटी है. इन सबके बीच मुख्तार अंसारी के बड़े भाई ने बड़ा बयान दिया है. सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि "मुख्तार अंसारी का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता. पांच बार मुख्तार को जान से मारने की कोशिश की गई." वहीं मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा का ख्याल रखने को कहा है. उनका दावा है कि यूपी सरकार में मुख्तार अंसारी के कई विरोधी अब एकजुट हो गए हैं. वहीं अफजाल अंसारी ने दावा किया कि मुख्तार अंसारी को बम से उड़ाने की कोशिश भी की गई." कोविड के चलते मुख्तार के मामले में फिजिकल हियरिंग को रोका जा रहा है. अफजाल ने कहा कि मुख्तार के जीवन पर संकट आया है. यूपी पुलिस को उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने चाहिए.

अफजाल अंसारी का बड़ा दावा
अफजाल अंसारी ने कहा - "लोग पूछ रहे हैं कि मौका मिल गया है. अब गाड़ी पलट जाएगी. उन्होंने कहा कि उसका ट्रायल होगा और वह बेदाग रिहा होगा. कुछ लोग कह रहे हैं कि यह मुख्तार अंसारी का डेथ वारंट है. उसके दुश्मन सोच रहे हैं कि मौका मिले और अंसारी का काम तमाम कर दिया जाए. ऊपर वाले की अदालत में अगर दिन पूरे हो जाएं तो कोई बच नहीं सकता. अगर दिन पूरे नहीं हुए हैं तो कोई कुछ बिगाड़ भी नहीं सकता. अंसारी के ऊपर लगे हुए सारे मुकदमे झूठे हैं."

यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी को यूपी लाने की जिम्मेदारी पंजाब पुलिस की : UP गृह विभाग

पूर्व खनन मंत्री अर्चना पांडे ने सोशल मीडिया पर मुख्तार की ली चुटकी
भाजपा सरकार में पूर्व खनन मंत्री अर्चना पांडे योगीराज में माफिया मुख्तार अंसारी के व्हील चेयर पर आने पर चुटकी ली. उन्होंने फेसबुक पर लिखा- "योगीराज में गुंडा तंत्र व्हीलचेयर पर... इसे कहते हैं डर. उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा के 14 वर्षों के शासन में जिस माफिया की तूती बोलती थी. सीएम योगी के भय से वह व्हीलचेयर पर आ गया है. पंजाब की कांग्रेस सरकार ने मुख्तार अंसारी को पंजाब रोकने की खूब जोर आजमाइश की, लेकिन यूपी में अपराध मुक्त शासन के संकल्प को लेकर बढ़ रही योगी सरकार में पंजाब की कांग्रेसी सरकार को घुटने टेकने पड़े और आज माफिया यूपी आ रहा है."

यह भी पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: यूपी आने से डरा मुख्तार, सता रहा गाड़ी पलटने का डर !

मुख्तार को यूपी लाने की तैयारी तेज
उत्तर प्रदेश गृह विभाग के मुताबिक मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड जेल से लाने के लिए किसी भी विशेष टीम का गठन नहीं किया गया है. उसके पीछे कारण ये है कि यूपी के गृह विभाग का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक पंजाब से यूपी की बांदा जेल तक मुख्तार अंसारी को पहुंचाना पंजाब पुलिस की जिम्मेदारी है. यूपी गृह विभाग का कहना है कि अगर पंजाब पुलिस किसी तरह की मदद चाहती है तो यूपी पुलिस तैयार है. बाकी यूपी सरकार के निर्देश के अनुसार यूपी पुलिस काम करेगी.

ये है पूरा मामला
सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को आदेश दिया है कि दो हफ्ते के भीतर मुख्तार को यूपी सौंपा जाए. अदालत ने ये भी कहा है कि मुख्तार को पहले यूपी की बांदा जेल में रखा जाए. इस पर यूपी जेल प्रशासन का कहना है कि वैसे तो हमारे पास प्रोटोकॉल के तहत हमेशा पुख्ता इंतजाम रहते हैं, लेकिन मुख्तार के मामले में सारे पहलुओं को ध्यान में रखकर इंतजाम किए गए हैं. मुख्तार को रखने के लिए बांदा जेल में सुरक्षित सेल का चुनाव किया गया है, जहां किसी भीतरी से खतरा न हो सके.

Last Updated :Apr 1, 2021, 6:56 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.