ETV Bharat / state

रिलीज हुआ 'लइकी के लाइन लाग जाई', 1 दिन में 12 लाख से ज्यादा व्यूज

author img

By

Published : Jun 15, 2021, 10:25 AM IST

भोजपुरी के स्टार गायक अंकुश राजा और शिल्पी राज का हाल ही में रिलीज भोजपुरी गाना 'लइकी के लाइन लाग जाई' खूब पसंद किया जा रहा है. इससे पहले अंकुश राजा के 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी', 'लाखों हैं दीवानें', 'पियवा के कौनो जोर नईखे' जैसे गाने हिट हो चुके हैं.

रिलीज हुआ 'लइकी के लाइन लाग जाई'
रिलीज हुआ 'लइकी के लाइन लाग जाई'

लखनऊ: भोजपुरी सिनेमाई जगत के वायरल स्टार अंकुश राजा धमाल मचाए हुए हैं. उनके गाने लोगों में काफी पॉपुलर हो रहे हैं. यही कारण है कि अंकुश राजा के गाने रिलीज होने के कुछ घंटों में ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. इन दिनों अंकुश राजा का हाल ही में रिलीज हुआ भोजपुरी गाना 'लइकी के लाइन लाग जाई' यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धमाल मचाए हुए है. चाहे वो इंस्टाग्राम हो या फेसबुक अंकुश के फैंस उनके गानों पर खूब रील्स बना रहे हैं.

भोजपुरी गाना 'लइकी के लाइन लाग जाई' को अंकुश राजा और भोजपुरी की स्टार गायक शिल्पी राज ने मिलकर गाया है. इसे बॉस रामपुरी ने लिखा है और आर्य शर्मा ने इसमें संगीत दिया है. गाने के वीडियो में पल्लवी रामपुरी की अदाएं लोगों को खूब लुभा रही हैं. अंकुश राजा के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर 14 जून को रिलीज किए गए इस गाने को अब तक 12 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के वीडियो में अंकुश और पल्लवी रामपुरी की केमेस्ट्री देखते ही बनती है.

अंकुश और पल्लवी रामपुरी.
अंकुश और पल्लवी रामपुरी.

अंकुश राजा के हिट गानों की बात करें तो इसमें 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी', 'लाखों हैं दीवानें', 'पियवा के कौनो जोर नईखे' शामिल हैं.

लोगों को खूब लुभा रहीं पल्लवी रामपुरी की अदाएं.
लोगों को खूब लुभा रहीं पल्लवी रामपुरी की अदाएं.

इसे भी पढ़ें- खेसारी के 'डेकोरेशन' ने मचाया धमाल, 3 दिन में 20 लाख से ज्यादा व्यूज

अंकुश राजा और शिल्पी राज की ये जोड़ी एक के बाद एक लगातार हिट गाने दे रही है. चाहें रोमांटिक गीत हो या फिर डीजे पर डांस करने वाले गाने सभी लोगों के मन में अंकुश के गाने छाए हुए हैं.

पल्लवी रामपुरी.
पल्लवी रामपुरी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.