ETV Bharat / state

सपा सदस्यों का हंगामा, यूपी विधान परिषद की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित

author img

By

Published : Aug 7, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Aug 7, 2023, 5:50 PM IST

ो

12:22 August 07

12:05 August 07

  • उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र से पूर्व मीडिया को संबोधित करते #UPCM @myogiadityanath https://t.co/ntV4N2dh3Q

    — CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विधान परिषद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होते ही समाजवादी पार्टी सदस्यों का फिर से हंगामा शुरू किया. वेल में कर रहे हैं नारेबाजी. विधान परिषद में पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई, वहीं विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के प्रस्ताव पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने आधे घंटे के लिए सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है. इस पूरी कार्रवाई के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आकर नारेबाजी करते रहे. सपा सदस्यों के हंगामे के चलते यूपी विधान परिषद की कार्यवाही कल 11 बजे तक के लिए स्थगित.

11:32 August 07

दुनिया के अनेक देशों ने इस घटना की निंदा की : अखिलेश यादव

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य

विधानसभा में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सपा पर पलटवार करते हुए कहा कि 'मणिपुर की घटना की बात करने वालों ने क्या कैराना पर चर्चा की थी.' जवाब में अखिलेश यादव ने कहा कि 'क्या हम मणिपुर की घटना की निंदा भी नहीं कर सकते हैं.' अखिलेश ने कहा कि 'दुनिया के अनेक देशों ने इस घटना की निंदा की है. उन्होंने कहा कि क्या मुख्यमंत्री को कोई डर है. वे अपना डर निकालें.' अखिलेश यादव ने कहा कि 'यूपी से देश के प्रधानमंत्री आते हैं, इसलिए पूरे देश में प्रचार करने जाने वाले मुख्यमंत्री इस पर जरूर बोलें.' समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने मणिपुर की घटना को लेकर फिर से वेल में नारेबाजी शुरू की.

11:17 August 07

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी सदस्यों के हंगामे के चलते 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित

देखें पूरी खबर

विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया. विधान परिषद वेल में समाजवादी पार्टी के सदस्य धरने पर बैठे. वहीं दूसरी ओर विधान सभा में कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने मणिपुर पर चर्चा करने की मांग की, विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा से इंकार किया. विधान परिषद में समाजवादी पार्टी सदस्यों के हंगामे के चलते 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित. वहीं सभी प्रश्न पूरे होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रश्नकाल समाप्त करने की घोषणा कर दी. विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मणिपुर घटना पर चर्चा करने से इंकार कर दिया.

10:55 August 07

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'विधानसभा सदन शुरू होने पर सभी का स्वागत करता हूं. सभी सदस्यों के लिए मंच पर अपनी समस्या उठाने का मौका है. हमको सदन में सार्थक चर्चा करनी चाहिए. सरकार हर मुद्दे पर चर्चा औऱ जवाब के लिए तैयार है.' हमने पिछले छह साल में प्रदेश का परसेंप्शन बदला है. प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को बदल दिया है. यूपी में 25 करोड़ जनता के लिए हमारी प्रतिब्धता होनी चाहिए. पश्चिम में बाढ़ औऱ चालीस जिलों सूखा हुआ है. जिस पर हम सदन में इस पर चर्चा करेंगे.'

10:44 August 07

टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी, जानिए क्या कहा

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा नए अंदाज में विधानसभा पहुंचे. साइकिल की सवारी करते हुए सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा टमाटर की माला भी पहने हुए थे और इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ हमला भी बोला. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि 'जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है तब से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है. महंगाई ने आम आदमी ही नहीं मध्यमवर्गीय लोगों को भी मारने का काम किया है. आज टमाटर सोने चांदी के बराबर पहुंच रहा है. हर चीज आज महंगी है. आम आदमी खरीदे भी तो कैसे खरीदे, उसकी रोजी रोटी पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है.' सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि 'भारतीय जनता पार्टी चुनावी लाभ के लिए हिंसा कराने पर उतारू है. कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ समाजवादी पार्टी विधान परिषद से लेकर विधानसभा में आवाज उठाने का काम करेगी. समाजवादी पार्टी प्रथम से लेकर सड़क तक सरकार को घेरने का काम करेगी. जनहित के मुद्दों को लेकर हम भाजपा से सवाल पूछते रहेंगे. मणिपुर के मामले को लेकर समाजवादी पार्टी सदन में निंदा प्रस्ताव लेकर आएगी.'

10:30 August 07

news

टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी
टमाटर की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे सपा एमएलसी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के विधायकों ने चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा के पास बैठकर धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार को घेरने का काम किया. विधान मंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को समाजवादी पार्टी ने जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ हमला बोला. सपा, रालोद विधायकों ने भाजपा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए. महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित तमाम मुद्दों को लेकर विधायकों ने धरना प्रदर्शन किया. वहीं विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन सदन में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को भी शोक संवेदना व्यक्त की जाएगी.

समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि 'हम सरकार को सदन से लेकर सड़क तक घेरने का काम करेंगे. जनता की आवाज उठाने का हम काम कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार सांप्रदायिक हिंसा करा रही है. मणिपुर की घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार की कार्यशैली उजागर हो चुकी है. आज हम सदन में मणिपुर घटना के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने का काम करेंगे.

Last Updated :Aug 7, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.