ETV Bharat / state

चार करोड़ की लागत से संवारा जाएगा बुद्धेश्वर मंदिर: सुरेश श्रीवास्तव

author img

By

Published : Sep 13, 2020, 3:30 PM IST

मंदिर का जीर्णोद्धार
मंदिर का जीर्णोद्धार

राजधानी लखनऊ में पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में 8 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास हुआ था. इन विकास कार्यों का शिलान्यास विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने किया था. उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने 8 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़कों का शिलान्यास किया था. इसके साथ जल्द ही अभी कई अन्य विकास कार्य का शिलान्यास किया जाएगा. इसकी जानकारी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेश श्रीवास्तव ने दी.

उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक बुद्धेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है. जिसकी लागत करीब 4 करोड़ रुपये आएगी. वहीं 50 लाख की लागत से संदोहन देवी मंदिर में सत्संग भवन बनवाने के लिए भी प्रोजेक्ट शासन को भेजा गया है. इसके अलावा एक सामुदायिक केंद्र जो बन रहा है और कोठारी बंधु चौराहे पर बनकर तैयार फव्वारे का भी लोकार्पण जल्दी ही किया जाएगा.


उन्होंने कहा कि बहुत से ऐसे कार्य हैं जिनका शिलान्यास तो कर दिया गया था, लेकिन लोकार्पण करना बाकी है. धीरे-धीरे विकास कार्य हो रहे हैं. इस दौरान उन्होंने इस बात की खुशी जताई कि कोरोना कॉल में भी सरकार विकास कार्यों के लिए पैसा स्वीकृत कर रही है.

बुद्धेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 4 करोड़ रुपये व देवी मंदिर में सत्संग भवन के लिए 50 लाख का प्रोजेक्ट शासन को भेजा है. दोनों ही पर्यटन विभाग को प्रस्तुत किए गए हैं. मुझे आश्वासन दिया गया कि पर्यटन विभाग जब अन्य कार्यों के लिए पैसा रिलीज करेगा तब आपके काम को प्राथमिकता जरूर दी जाएगी. इन कार्यों का भी शिलान्यास जल्द ही होगा.
-सुरेश श्रीवास्तव, विधायक पश्चिम विधानसभा क्षेत्र

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.