ETV Bharat / state

लखनऊ: मिशन शक्ति के तहत ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह हुए कार्यक्रम

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 9:59 PM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन शक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को महिला हेल्पलाइन नंबर तथा डायल 112, 1090 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

मिशन शक्ति के तहत ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह हुए कार्यक्रम
मिशन शक्ति के तहत ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह हुए कार्यक्रम

लखनऊ: महिला सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं को स्वावलंबी बनने तथा किसी भी मुसीबत में फंसे होने पर महिला हेल्पलाइन नंबर तथा डायल 112, 1090 आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

मोहनलालगंज तहसील में कार्यक्रम
ग्राम पंचायत कमालपुर विचलिका विकासखंड मोहनलालगंज में राष्ट्रीय महिला ग्राम संगठन की बैठक हुई. जिसमें मुख्य चर्चा, सशक्त महिला, सशक्त समाज, मिशन शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस सहायक पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा और बैंक में खाता खुलवाने के बारे में बताया गया.

सरोजनी नगर तहसील के अंतर्गत कार्यक्रम
मिशन शक्ति के तहत ग्राम बगियामउ सरोजिनी नगर में समूह की दीदियों के साथ बैठक कर महिला सुरक्षा व सम्मान पर चर्चा की गई. माल ब्लॉक में मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मॉल ब्लाक सभागार में खंड विकास अधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सभी कैडर की बैठक आयोजित की गई. जिसमें नारी शक्ति स्वावलंबन पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई व समूह के माध्यम से आगामी दिवसों पर होने वाले क्रियाकलापों जैसे शौचालय की देखरेख, आंगनबाड़ी केन्द्रों में राशन वितरण इत्यादि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई.

महिला सशक्तिकरण के अभियान में सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों में ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूह ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. सभी कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.