ETV Bharat / state

वाणिज्य उत्सव में 71 निर्यातकों को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानित

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 2:40 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वाणिज्य उत्सव में 71 निर्यातकों को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के निर्यात में विगत चार वर्षों में 38 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानित
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानित

लखनऊ: इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वाणिज्य उत्सव में बुधवार को सुक्ष्म,लघु मध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रदेश के निर्यात में अग्रणी भूमिका निभाने वाले 71 शीर्ष निर्यातकों को वर्ष 2019-20 और 2020-21 के राज्य निर्यात पुरस्कारों से सम्मानित किया. पहले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की तरफ से निर्यातकों को सम्मानित किया जाना था, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न आ पाने की वजह से मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यह सम्मान दिया.

इस अवसर मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कि कोरोना महामारी के इस गम्भीर चुनौती पूर्ण समय में भी राष्ट्रीय निर्यात परिदृश्य में राज्य ने अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में प्रदेश से रूपये 84282.89 करोड़ का निर्यात किया गया.वहीं वर्ष 2020-21 में यह निर्यात बढ़कर 1,21,139.94 करोड़ रूपये हो गया. इस प्रकार प्रदेश के निर्यात में विगत चार वर्षों में 38 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की गयी है.

निर्यातकों को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानित
निर्यातकों को मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानित


कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयत्नशील है कि प्रत्येक निर्यातक और उद्यमी को उसके परिश्रम का सम्पूर्ण प्रतिफल प्राप्त हो. उन्होंने कहा कि निर्यातकों की सहायता के लिए निर्यात सारथी एप लांच किया जाएगा. विभिन्न निर्यात एक्सपो में इसका प्रसारण किया जाएगा. ओडीओपी के निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए 100 सेक्टर्स में काम किया जा रहा है.निर्यातकों की समस्या के समाधान के लिए जीएसटी सेल का गठन किया गया है. एक्सप्रेस-वे के किनारे एमएसएमई पार्क, एक्सपोर्ट पार्क, फ्लैटेड फैक्ट्री खोली जाएगी.

मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानितव
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने किया सम्मानित

मंत्री ने कहा कि 10 जिलों जिसमें वाराणसी,फिरोजाबाद, गाजियाबाद, गौमत बुद्ध नगर, सहारनपुर में एक्सपोर्ट हब स्थापित किये गये हैं. वायुयान युक्त भाडा युक्तिकरण योजना में लखनऊ और वाराणसी एयर कार्गो सम्मलित किये गए थे, जिसको अब विस्तारित करते हुए देश के समस्त ऐसे एयरपोर्ट पर लागू किया गया है जो यूपी स्टेज ऑफ ओरजिन उत्पाद का निर्यात कर रहे हैं. अगले एक वर्ष में अनेक अन्तर्राष्ट्रीय प्रदर्शनियां आयोजित की जाएंगी. जिसमें यूपी के ओडीओपी निर्यात उत्पादों की शो केसिंग की जाएगी. इसमें 1 अक्टूबर से शुरू होने वाली दुबई एक्सपो रूस, जर्मनी कजाकिस्तान, वियतनाम की प्रदर्शनी भी सम्मलित है. उन्होंने कहा कि निर्यात प्रोत्साहन ब्यूरो द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय मेलों में प्रतिभाग और सैम्पल भेजने पर अनेक प्रकार के उपादान प्रदान किये जाते हैं और माल भाडे पर फ्रेट चार्ज दिया जाता है, जिसमें वृद्धि भी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार ने की महन्त नरेन्द्र गिरि की मौत की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.