ETV Bharat / state

Minister Nitin Agarwal in action : नौ जिलों के आबकारी अधिकारियों से जवाब तलब

author img

By

Published : Jan 13, 2023, 8:47 PM IST

आबकारी मंत्री मंत्री नितिन अग्रवाल (Minister Nitin Agarwal in action) ने शुक्रवार को समीक्षा के दौरान राजस्व प्राप्ति करने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में आबकारी मंत्री ने तीन जिला आबकारी अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई और 6 जिलों के अधिकारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.

म

लखनऊ : यूपी के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 6 जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को नोटिस देते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. मंत्री ने शुक्रवार को राजधानी में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की थी. आबकारी मंत्री ने शुक्रवार को समीक्षा करते हुए राजस्व प्राप्ति करने में शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. उन्होंने इटावा, औरैया व फिरोजाबाद की लगातार खराब स्थिति को देखते हुए यहां के जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ स्पष्टीकरण सहित तत्काल विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कानपुर, अयोध्या, मुरादाबाद, सहारनपुर झांसी मंडल के उप आबकारी आयुक्त को निर्धारित अवधि में लक्ष्य न प्राप्त करने पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए और सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्व लक्ष्य की प्राप्ति न करते हुए कार्य में लापरवाही करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

समीक्षा के दौरान आबकारी मंत्री ने कहा कि राजस्व प्राप्ति के मामले में जिन जनपदों की स्थिति पिछले कई महीनों से खराब चल रही है, उन जिलों के जिला आबकारी अधिकारी कार्य में तेजी लाते हुए निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करें अन्यथा उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य में इस बात का खास तौर से ध्यान रखा जाए कि किसी भी दशा में जहरीली शराब की बिक्री न हो और न ही किसी अप्रिय स्थिति या मृत्यु की कोई घटना संज्ञान में आए. साथ ही उन्होंने प्रवर्तन कार्य को कारगर बनाए जाने, अवैध मदिरा के उत्पादन पर पूरी तरह से अंकुश लगाने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है. अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी टीम के रूप में सक्रिय होकर कार्य सुनिश्चित करें. कहा कि कार्य में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी जनपदीय अधिकारी नियमित रूप से दुकानों का निरीक्षण करें.

दिसंबर तक 3, 147 करोड़ आया राजस्व : संजय भूसरेड्डी ने बताया कि दिसम्बर 2022 तक विभाग 3 हजार 147 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है. बीते साल इसी अवधि में प्राप्त राजस्व 3,122.02 रुपये करोड़ की तुलना में रु. 25.91 करोड़ रुपये अधिक है. इस प्रकार राज्य सरकार को गतवर्ष के सापेक्ष इसी अवधि में लगभग 0.83 प्रतिशत अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आबकारी विभाग के अंतर्गत निर्धारित की गई राजस्व प्राप्तियां को निर्धारित समय से प्राप्त करना सुनिश्चित करें. अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रवर्तन कार्य के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के कुख्यात अड्डों पर कुल 64,753 छापेमारी कर 7,550 अभियोग दर्ज किए गए. अवैध मदिरा के कारोबार में संलिप्त 2,627 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 37 वाहन जब्त किए गए.

यह भी पढ़ें : Criminal absconding from police custody : धोखाधड़ी के आरोपी को पेशी पर लाई थी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.