ETV Bharat / state

लखनऊ: डिफेंस एक्सपो स्थल पर पहुंचे सेना के खूंखार टैंक, किया वॉर्मअप

author img

By

Published : Jan 26, 2020, 8:06 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो फरवरी में शुरू होने जा रहा है. डिफेंस एक्सपो स्थल पर तमाम रक्षा उपकरण पहुंच रहे हैं. शनिवार को सेना के खूंखार टैंक ने अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए हैं.

etv bharat
सेना के खूंखार टैंक ने किया वॉर्मअप

लखनऊ: आगामी 5 से 9 फरवरी के बीच वृंदावन सेक्टर 14 में शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रमुख भूमिका निभा रहा है. डीआरडीओ की तरफ से विकसित किए गए तमाम रक्षा उपकरण यहां पहुंच रहे हैं. इसके अलावा सेना के खूंखार टैंक ने डिफेंस एक्सपो स्थल पर अपने करतब दिखाने शुरू कर दिए हैं.

सेना के खूंखार टैंक ने किया वॉर्मअप

कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री से लाई गई सारंग तोप, एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और बीएमपी जैसे प्रमुख सैन्य उपकरण यहां पहुंच चुके हैं. इन सबके बीच टी-90 टैंक ने तो अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है. टैंक को टारगेट के मुताबिक रफ्तार दी जा रही है. धड़धड़ाते हुए टैंक दुश्मन की सीमा में दाखिल होकर उसे नेस्तनाबूद करने को पूरी तरह तैयार हो रहे है.

यह भी पढ़ें: आखिर कौन करता है 'संविधान' की सुरक्षा...

जो सैन्य उपकरण आए हैं उनमें बारूदी सुरंगों को खोदते हुए आगे बढ़ने वाला टैंक है. जिसके पीछे बुलेट प्रूफ एंटी माइन टैंक चलता है और उसके पीछे कारवां में टी-90 सरीखे टैंक चलते हैं. जो बारूदी सुरंगों से बचकर दुश्मन के ठिकाने को नष्ट करने उनकी दहलीज पर दस्तक दे डालते हैं.

रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अब बम और मिसाइलों को डिफ्यूज करने वाले रोबोट को भी डिफेंस एक्सपो की शान बढ़ाने के लिए भेजने का प्लान बनाया है. डीआरडीओ की रोबोटिक लैब के माध्यम से रीमोटली ऑपरेटेड व्हीकल दक्ष सहित अनमैंड एरियर व्हीकल नेत्र और अनएक्सप्लोर्ड ऑर्डिनेंस हैंडलिंग रोबोट बनाया गया है.

यह रोबोट बम निरोधक दस्ते का काम करता है. इससे मनुष्य की जिंदगी का कम नुकसान होता है. यह रोबोट बम के साथ ही साथ मिसाइलों को भी डिफ्यूज कर देता है, लगातार 6 घंटे तक ये रोबोट बिना किसी दिक्कत के काम कर सकता है.

Intro:डिफेंस एक्सपो स्थल पर पहुंचे सेना के खूंखार टैंक, किया वॉर्मअप

लखनऊ। आगामी 5 से 9 फरवरी के बीच लखनऊ के वृंदावन सेक्टर 14 में शुरू होने जा रहे डिफेंस एक्सपो में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन प्रमुख भूमिका निभा रहा है। डीआरडीओ की तरफ से विकसित किए गए तमाम रक्षा उपकरण यहां पर पहुंच रहे हैं। डीआरडीओ ने एक्सपो में मिसाइल डिफ्यूजर रोबोट लाने का भी फैसला लिया है। इसके अलावा सेना के खूंखार टैंक ने डिफेंस एक्सपो स्थल पर अपने करतब दिखाने शुरू किए हैं। दरअसल, सेना ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यहां पर वॉर्मअप शुरू कर दिया है। यहां पर युद्ध क्षेत्र जैसा माहौल तैयार किया जा रहा है जहां पर टैंक तेज रफ्तार से दौड़ कर अपनी ताकत का एहसास करा सकें।


Body:वैसे तो डिफेंस एक्सपो स्थल पर कानपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री से लाई गई सारंग तोप, एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम और बीएमपी जैसे प्रमुख सैन्य उपकरण यहां पहुंच ही चुके हैं। इन सबके बीच टी-90 टैंक ने तो अपना कमाल दिखाना भी शुरू कर दिया है। सेना ने यहां पर वॉर्मअप शुरू किया है। युद्ध क्षेत्र जैसा माहौल इस मैदान पर तैयार किया गया है। टैंकों को तेज रफ्तार से दौड़ाया गया और एक ऐसे पहाड़नुमा मिट्टी के ऊपर तक चढ़ा कर दिखाया गया जिसे देखकर ही लोग दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएं। अभी से यहां पर युद्धभ्यास शुरू कर दिया गया है। टैंक को टारगेट के मुताबिक रफ्तार दी जा रही है। धड़धड़ाते हुए टैंक दुश्मन की सीमा में दाखिल होकर उसे नेस्तनाबूद करने को पूरी तरह तैयार है। यहां पर जो सैन्य उपकरण आए हैं उनमें बारूदी सुरंगों को खोदते हुए आगे बढ़ने वाला टैंक है जिसके पीछे बुलेट प्रूफ एंटी माइन टैंक चलता है और उसके पीछे कारवां में टी-90 सरीखे टैंक चलते हैं जो बारूदी सुरंगों से बचकर दुश्मन के ठिकाने को नष्ट करने उनकी दहलीज पर दस्तक दे डालते हैं। सेना ने डिफेंस एक्सपो स्थल के रास्ते में खड़े बोफोर्स, धनुष, टी-90, अर्जुन और बारूदी सुरंगों को खोदने वाले टैंक ब्रिजिंग सिस्टम को हटाकर खाली मैदान में खड़ा कर दिया है। इसके पीछे वजह यही है कि सेना की ओर से सैन्य हथियारों का डिमांस्ट्रेशन किया जाना है।


Conclusion:रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने अब बम और मिसाइलों को डिफ्यूज करने वाले रोबोट को भी डिफेंस एक्सपो की शान बढ़ाने के लिए भेजने का प्लान बनाया है। डीआरडीओ की रोबोटिक लैब द्वारा रीमोटली ऑपरेटेड व्हीकल दक्ष सहित अनमैंड एरियर व्हीकल नेत्र व अनएक्सप्लोर्ड ऑर्डिनेंस हैंडलिंग रोबोट बनाया गया है। यह रोबोट बम निरोधक दस्ते का काम करता है। इससे मनुष्य की जिंदगी का कम नुकसान होता है। यह रोबोट बम के साथ ही साथ मिसाइलों को भी डिफ्यूज कर देता है। लगातार 6 घंटे तक ये रोबोट बिना किसी दिक्कत के काम कर सकता है। इसके अलावा डिफेंस एक्सपो में एयरक्राफ्ट का रिहर्सल भी 1 फरवरी को कराए जाने की तैयारी की जा रही है। एशिया के सबसे बड़े हथियारों के मेले डिफेंस एक्सपो तैयारियां पूरी की जा रही हैं।

अखिल पांडेय, लखनऊ, 9336864096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.