ETV Bharat / state

यूपी में मानसून ने दी दस्तक, वैज्ञानिकों ने इन जिलों में भारी बारिश की जारी की चेतावनी

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 9:41 AM IST

Meteorological Department lucknow central
Meteorological Department lucknow central

प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही मौसम विज्ञान विभाग ने तेज गरज, बिजली चमकने और कई क्षेत्रों में भारी की संभवना जताई है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि यह सिलसिला अगले 3 से 4 दिनों तक जारी रहेगा.

लखनऊः प्रदेश में मानूसन ने दस्तक दे दी है. सूबे के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कही तेज बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में तेज गरज और बिजली चमकने के साथ ही बारिश की चेतावनी भी जारी कर दी है. इनमें से 26 जिलों में भारी बारिश और अन्य सभी जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. ये सिलसिला अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा.

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून 24 जून को अरब सागर के कुछ और हिस्सों में भी पहुंच गया. आगामी 24 घंटों के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून के उत्तर प्रदेश के ज्यादातर भाग को अपने घेरे में लेने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने मानसून के आगे बढ़ने की संभावनाओं के तहत 25 और 26 जून को पूरे प्रदेश में वर्षा में वृद्धि हो जाने की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में वज्रपात होने व तेज बारिश का अनुमान है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनीः मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तर प्रदेश के बदायूं, बांदा, चित्रकूट, एटा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, जालौन, झांसी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, शाहजहांपुर, सहारनपुर, शामली, सीतापुर और इसके आसपास के इलाकों में बिजली चमकने के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.

प्रमुख शहरों का तापमानः राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह तेज धूप देखने को मिली. दोपहर के बाद आसमान में काले बादल छाए रहे. 10 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चली. वहीं, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी देखने को मिली. हालांकि दिन के समय तेज धूप और उमस से लखनऊ के लोग परेशाज जरूर दिखें.

राजधानी का पारा राजधानी में अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग रविवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर तेज गरज के साथ बिजली चमकने और बारिश का भी अनुमान है. अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगरः शहर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुरः शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसीः काशी में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं, अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराजः संगमनगरी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य है.

मेरठः शहर में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगराः ताजनगरी में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

ये भी पढ़ेंः आकाशीय बिजली गिरने से मनरेगा मजदूर की मौत, 12 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.