ETV Bharat / state

अभी और झुलसाएगा पारा, हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

author img

By

Published : Apr 6, 2022, 10:35 AM IST

lucknow  lucknow latest news  etv bharat up news  अभी और झुलसाएगा पारा  हीट वेव को लेकर अलर्ट  मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट  issued orange alert  Meteorological Department  alert regarding heat wave  weather updates  weather news  up weather news  Weather Forecast Updates  मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
lucknow lucknow latest news etv bharat up news अभी और झुलसाएगा पारा हीट वेव को लेकर अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट issued orange alert Meteorological Department alert regarding heat wave weather updates weather news up weather news Weather Forecast Updates मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

फिलहाल अभी आने वाले 8-10 दिनों में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. वहीं, कुछ इलाकों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार भीषण गर्मी पड़ रही है. भीषण गर्मी से आम जनमानस का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. दोपहर के समय गर्म हवा चल रही है, जिसके कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. फिलहाल अभी आने वाले 8-10 दिनों में प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में हीट वेव की चेतावनी जारी की है. वहीं, कुछ इलाकों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है.

ऑरेंज अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रयागराज, संत रविदास नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी और इसके आसपास के इलाकों में हीट वेव चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यलो अलर्ट: मौसम विभाग ने प्रदेश के बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व उसके आसपास के इलाकों में हीटवेव (गरम हवाएं) चलने का अलर्ट जारी किया है.

प्रयागराज रहा सबसे गर्म: वहीं, मंगलवार को प्रदेश का प्रयागराज जिला सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

इसे भी पढ़ें - जब मार्च में पड़ रही मई-जून की गर्मी तो आगे क्या होगा, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

प्रमुख शहरों के तापमान: राजधानी लखनऊ में भीषण गर्मी पड़ रही है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 42 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

गोरखपुर: गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से लगभग 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

प्रयागराज: प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मेरठ: मेरठ में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आगरा: आगरा में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता
मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि इस बार मार्च से ही भीषण गर्मी प्रारंभ हो गई है. जिसका मुख्य कारण यह है कि ज्यादातर मार्च के महीने में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने या पहाड़ों पर बर्फबारी होने से उत्तर प्रदेश में मौसम सामान्य रहता था. लेकिन इस बार पश्चिमी विक्षोभ व बर्फबारी ना होने के कारण मार्च महीने से ही गर्मी प्रारंभ हो गई है. फिलहाल प्रदेशवासियों को अभी गर्मी से निजात मिलती नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस तक और वृद्धि होगी. साथ ही पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हीट वेव की कंडीशन जारी रहेगी. ऐसे में बहुत ही जरूरी होने पर ही दोपहर के समय घर से निकले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.