UP में आज से टीकाकरण महाअभियान शुरू, 12 हजार से अधिक केंद्रों पर ऑन द स्पॉट वैक्सीनेशन की सुविधा

author img

By

Published : Sep 6, 2021, 11:59 AM IST

UP में आज से टीकाकरण का महाअभियान शुरू
UP में आज से टीकाकरण का महाअभियान शुरू ()

उत्तर प्रदेश में आज 6 सितंबर से कोरोना वैक्सीन का महाअभियान शुरू हो गया है. इसके तहत एक दिन में 30 लाख से भी ज्यादा लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस महाअभियान को सफल बनाने क लिए प्रदेश में 12 हजार 845 बूथ बनाए गए हैं.

लखनऊ: यूपी में सोमवार को टीकाकरण का महाअभियान शुरू हो गया है. टीकाकरण महाअभियान को सफल बनाने के लिए अब तक के सबसे अधिक 12 हजार 845 केंद्र बनाए गए हैं. ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया जा रहा है.

जून के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में हर रोज 6 लाख टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया. वहीं, 21 जून से हेल्थ टीम ने आठ लाख तक रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाना शुरू किया. ऐसे में जून में एक करोड़ डोज लगाने का लक्ष्य 24 दिन में ही हासिल कर लिया गया जो एक बड़ी उपलब्धि रही. जुलाई की बात करें तो रोज 10 लाख डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया, लेकिन केंद्र सरकार से पर्याप्त मात्रा में डोज नहीं मिली. ऐसे में हर रोज 10 लाख वैक्सीन नहीं लग पाईं. वहीं, 3 अगस्त को मेगा कैंप लगाए गए. शहर से लेकर गांव तक ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर टीकाकरण किया गया. इस दौरान 29 लाख 50 से अधिक को टीका लगाया गया.

16 अगस्त को 23 लाख 67 हजार से अधिक को टीका लगाया गया. 27 अगस्त को 'बिग वैक्सीनेशन डे' मनाया गया. इसमें 11 हजार से ज्यादा केंद्र बनाए गए. इसमें अब तक एक दिन में सबसे अधिक 30 लाख 686 डोज लगाने का रिकॉर्ड बना. वहीं, सोमवार को सबसे अधिक 12 हजार 845 केंद्र बनाए गए. इन पर ऑन द स्पॉट पंजीकरण कर वैक्सीन लगाई जा रही है. सुबह से ही वैक्सीन केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गईं.

तीस लाख से अधिक वैक्सीनेशन का लक्ष्य
प्रदेश में सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण महाअभियान के लिए 12 हजार 845 बूथ बनाए गए हैं. इसमें 12,742 सरकरी व 103 प्राइवेट बूथ रहे. अब तक कुल 7 करोड़ 75 लाख 48 हजार 079 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. सोमवार को 30 लाख से अधिक डोज लगाने का लक्ष्य तय किया गया.

इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: सोमवार को मिले 8 नए मरीज, बुखार का बढ़ा प्रकोप

कब कितनी लगीं डोज

तारीखवैक्सीनेशन
6 जुलाई10 लाख 3 हजार 425
24 जुलाई10 लाख 6 हजार 68 डोज
3 अगस्त29 लाख 50 हजार डोज
16 अगस्त 23 लाख 67 हजार डोज
27 अगस्त30लाख 680 डोज़
31 अगस्त15 लाख 64 हजार डोज़
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.