ETV Bharat / state

भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में झोंकी ताकत, ये रहेंगे प्रवास पर

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:49 PM IST

यूपी विधान परिषद की 11 सीटों पर होने चुनाव को लेकर भाजपा सक्रिय हो गई है. इसके लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और संगठन के लोग लगातार बैठकें करेंगे. बैठकों में पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रवासी, शिक्षक/स्नातक चुनावों के लिए जिला संयोजक और विधानसभा संयोजक आदि शामिल होंगे.

भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में झोंकी ताकत
भाजपा ने विधान परिषद चुनाव में झोंकी ताकत

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में विधान परिषद की 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी नेतृत्व ने अब बड़े नेताओं को भी इस अभियान से जोड़ा है. विधान परिषद के चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के प्रवास कार्यक्रम 19 नवम्बर से शुरू होंगे.

यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह करेंगे बैठक
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी विभिन्न जिलों में स्नातक चुनाव को लेकर बैठकें करेंगे. बैठकों में पार्टी के जिलाध्यक्ष, जिला प्रवासी, शिक्षक/स्नातक चुनावों के लिए जिला संयोजक और विधानसभा संयोजक समेत अन्य प्रमुख लोग शामिल होंगे.

19 नवम्बर को होंगी बैठकें
पार्टी के प्रदेश महामंत्री और एमएलसी चुनाव के प्रभारी अमरपाल मौर्य ने बताया कि कल 19 नवम्बर को पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह इलाहाबाद-झांसी स्नातक सीट के विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रयागराज में दोपहर दो बजे बैठक करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह आगरा शिक्षक/स्नातक चुनाव को लेकर कन्नौज में दोपहर 12 बजे से आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. वह इसी सीट के लिए शाम चार बजे आगरा विधान परिषद चुनाव को लेकर बैठक करेंगे.

यूपी प्रभारी के साथ सुनील बंसल
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल 19 नवम्बर को प्रयाग और 20 नवम्बर को वाराणसी में 12 बजे से शिक्षक/स्नातक चुनाव को लेकर होने वाली बैठकों में शामिल होंगे.


स्वतंत्र देव सिंह 20 को मेरठ में करेंगे बैठक
प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह 20 नवम्बर को मेरठ शिक्षक/स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर गाजियाबाद में दोपहर 12 बजे और मेरठ में शाम चार बजे बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में वह चुनावी रणनीति पर चर्चा कर पार्टी पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर भी बैठकों में सम्मिलित होंगे.

मुरादाबाद में 21 को बैठक
पार्टी के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल 21 नवम्बर को मुरादाबाद में शाम चार बजे बरेली-मुरादाबाद शिक्षक सीट की बैठक में रहेंगे. वहीं प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह 21 नवम्बर को लखनऊ में आयोजित लखनऊ शिक्षक/स्नातक सीट के विधान परिषद चुनाव के लिए आयोजित बैठक में शामिल होंगे. साथ ही भाजपा प्रदेश संगठन मंत्री सुनील बंसल और पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर 21 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से बरेली में बरेली-मुरादाबाद शिक्षक सीट के विधान परिषद चुनाव के लिए आयोजित बैठक में रहेंगे.

इसके साथ ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह 22 नवम्बर को लखनऊ शिक्षक/स्नातक चुनावों के लिए सीतापुर में दोपहर एक बजे बैठक करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.