ETV Bharat / state

डॉक्टर-पैरामेडिकल की फौज फिर भी ठप हैं वेंटीलेटर, दो मरीजों की मौत के बाद शासन ने तलब की रिपोर्ट

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 3:40 PM IST

लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में दो महिला मरीजों की मौत के बाद शासन हरकत में आया है. बीते दिनों वेंटीलेटर न मिलने से दो महिलाओं की मौत हो गई थी. इस मामले में शासन ने रिपोर्ट तलब की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : ट्रॉमा सेंटर में वेंटीलेटर के अभाव में दो महिला मरीजों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शासन ने क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में 34 में सिर्फ 18 वेंटीलेटर के संचालन के मामले में रिपोर्ट तलब की है. इसके अलावा शासन ने विभाग में डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ का ब्यौरा भी तलब किया है.

बता दें, ट्रॉमा सेंटर में दो महिला मरीजों की मौत हो गई थी. डॉक्टरों ने दोनों मरीजों को वेंटीलेटर की जरूरत बताई थी, पर ट्रॉमा में मरीजों को वेंटीलेटर नहीं मिल पाया था. एम्बुबैग सपोर्ट पर मरीज कई दिनों तक थे. आखिर में दोनों महिलाओं की सांसें थम गई थीं.

ट्रॉमा सेंटर में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग का संचालन हो रहा है. यहां 34 वेंटीलेटर हैं. बीते शनिवार को ट्रॉमा में लगे इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड में महज 18 बेड पर मरीजों की भर्ती दर्ज की गई है. सभी 18 बेड फुल दिखाए जा रहे थे. बाकी 16 बेड का कोई ब्यौरा डिस्प्ले बोर्ड पर नहीं दिखाया गया. इस मसले को शासन ने गंभीरता से लिया है. शासन ने पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है. अधिकारियों का कहना है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में सात नियमित डॉक्टर हैं. पांच डीएम छात्र हैं. तीन सीनियर रेजीडेंट हैं. पैरामेडिकल और नर्सिंग स्टाफ भी हैं. इसके बावजूद आधे अधूरे वेंटीलेटर का संचालन हो रहा है. इसकी वजह से गंभीर मरीजों को इलाज हासिल करने में अड़चन आ रही है. वेंटीलेटर के मरीजों को भुगतना पड़ता पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें : केजीएमयू में डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू, इन कोर्सों का होगा संचालन

लखनऊ: KGMU ट्रामा सेंटर में बनाया गया होल्डिंग एरिया, कोरोना जांच से पहले रुकेंगे मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.