ETV Bharat / state

Medical News : लखनऊ में सात व आठ अक्टूबर को जुटेंगे देश विदेश के पेट रोग विशेषज्ञ, बीमारियों पर होगी चर्चा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:49 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:27 AM IST

संगोष्ठी यूपी चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोइन्टरोलॉजी के तत्वावधान सात और आठ अक्टूबर को पेट रोगों से संबंधित बीमारियों के इलाज और कारण पर चर्चा के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा.

c
c

लखनऊ : पेट और लीवर से जुड़ी हुई गंभीर बीमारियों और कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए गैस्ट्रोलॉजी के मशहूर व वरिष्ठ डॉक्टरों में चिंता जाहिर की है. इन बीमारियों से बचने के लिए वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा मेडिकल से जुड़ी हुई संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है. दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन सात व आठ अक्टूबर को किया जाएगा. आयोजन में जानलेवा बीमारियों से बचाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी. संगोष्ठी देश विदेश कई विशेषज्ञ जुटेंगे.

मेडिकल संगोष्ठी.
मेडिकल संगोष्ठी.

लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ० पुनीत मेहरोत्रा के अनुसार वर्तमान समय में नॉन एल्कोहलिक फैटी लिवर डिसीजेज जैसी बीमारियां आम तौर पर मरीजों में बढ़ती जा रही हैं. लिवर से संबंधित यह बीमारियां दो दशक पहले उन्हीं मरीजों में देखी जाती थी, जिनको या तो हेपेटाइटिस बी या सी होता था या फिर जिनको नशे की आदत होती थी. आज ऐसे मरीज बहुत पाए जाते हैं, जिन्होंने नशीले पदार्थ का सेवन या तो बिल्कुल नहीं किया या अल्प मात्रा में किया जाता था. ऐसे ही बहुत मरीज अपनी कम उम्र में ही कैंसर जैसी बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं, जो पेट एवं लिवर से सम्बन्धित हैं.



संगोष्ठी यूपी चैप्टर ऑफ इंडियन सोसाइटी ऑफ गैस्ट्रोइन्टरोलॉजी के तत्वावधान द्वारा आयोजित की जाएगी. संगोष्ठी के अध्यक्ष लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. पुनीत मेहरोत्रा हैं और सचिव केजीएमयू के पेट रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित रूंगटा होंगे. डॉ. सुमित रूंगटा ने बताया कि संगोष्ठी का एक अभिन्न अंग पीजी प्रोग्राम है. आज-कल पोस्ट ग्रेजुएट छात्र जो कि अपनी एमडी या डीएम की डिग्री हासिल करने के लिए पढ़ाई करते हैं. काफी तनाव से गुजरते हैं. उन्हें भी संगोष्ठी में वरिष्ठ डॉक्टरों के अनुभव से नया सीखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें : Medical News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में जल्द लगेंगी आधुनिक कीमोथेरेपी मशीनें, कैंसर पीड़ित मरीजों को होगी सहूलियत

World Sepsis Day : साइलेंट किलर है सेप्सिस, एंटीबायोटिक दवाएं भी बढ़ा रहीं बीमारी

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.