ETV Bharat / state

Medical News : राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में मिले 40 डेंगू के मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:59 AM IST

c
c

राजधानी लखनऊ में डेंगू के मरीजों के मिलने के सिलसिला थम नहीं रहा है. बीते 24 घटों के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने 40 नए मरीजों में डेंगू की लक्षणों की पुष्टि की है.

लखनऊ : डेंगू का डंक और तेज हो गया है. गुरुवार को 24 घंटे में 40 लोगों की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई. हालांकि अभी सरकारी अस्पतालों में कार्ड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अस्पताल प्रशासन ने डेंगू की एलाइजा के लिए नमूनों को स्टेट लैब में भेजा है. सबसे ज्यादा सिविल अस्पताल में डेंगू मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यहां 190 बुखार व डेंगू के लक्षण वाले मरीजों के नमूनों की जांच की गई. इनमें से 30 लोगों की कार्ड जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसी प्रकार बलरामपुर अस्पताल में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एलाइजा जांच के लिए नमूनों को स्टेट लैब में भेजा गया है.

लखनऊ में डेंगू का प्रकोप.
लखनऊ में डेंगू का प्रकोप.


स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी

  • वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखें. घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दें.
  • अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे. तत्काल उसका निस्तारण सुनिश्चित करें.
  • प्रत्येक सप्ताह कूलर का पानी बदले, कूलर आदि में ज्यादा दिनों तक पानी जमा न होने दें.
  • घरों और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करें.
  • बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले. सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें.
  • दिन के समय मच्छरों के काटने से बचने के लिए फुल सिलिव्स के कपड़े पहने बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह पर दवा का उपयोग करें.



    यह न करें
  • घर में या घर के आस पास कूलर, बाल्टी, बैरल, फूलदान, बर्ड बाथ, फ्रीज, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दें.
  • टूटे बर्तन, अनुपयोगी बोतल, टिन, पुराने टायर, और कबाड़ को घर में न जमा होने दें और न ही घर के पास उन्हें फेंकें. इन चीजों का सही तरीके से निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि उसमें मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए. बुखार होने पर स्वंय से दवा न करें. चिकित्सक के परामर्श के बाद ही दवा का उपयोग करें.

यह भी पढ़ें : लखनऊ में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीज, चिकित्सकों ने कहा घबराहट में भी कम हो जाती हैं प्लेटलेट्स

लखनऊ में डेंगू बुखार जैसे लक्षणों वाले मरीज बढ़े, सिविल अस्पताल की पैथोलॉजी में लगी लंबी लाइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.