ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, यूपी के हर जिले में होंगे मेडिकल कॉलेज, सीटी स्कैन की सुविधा को दिया जा रहा विस्तार

author img

By

Published : Apr 21, 2023, 8:11 PM IST

लखऊ में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि यूपी में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं. हर एक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. लखनऊ में ब्रह्मोस जैसी मिसाइल तैयार होगी. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए तमाम कंपनियां आगे आ रही हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में

लखनऊ: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर हो रही हैं. प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. डायलिसिस की सुविधा प्रत्येक जिले में की जा रही है. मुफ्त सीटी स्कैन और एमआरआई जांच की सुविधा को विस्तार दिया जा रहा है. नर्सिंग कॉलेजों में पढ़ाई की गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जनता से वोट के मोल को पहचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि वोट हमारी ताकत है. इसका सही इस्तेमाल करें. अधिक से अधिक मतदान करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहतर हुई है. पहले माफिया राज था. अब माफिया घुटनों के बल पर आ गए हैं. प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. भाजपा सरकार सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है. इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं. विकास को रफ्तार देने के लिए प्रदेश की जनता नगर निकाय चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं को भारी बहुमत से जिताए. आप सबका एक-एक वोट कीमती है. सोच समझकर मतदान करें.
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम
चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक शुक्रवार को हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कहा कि लखनऊ में ब्रह्मोस जैसी मिसाइल तैयार होंगी. रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए तमाम कंपनियां आगे आ रही हैं. जल्द ही लखनऊ दुनिया के पैमाने पर चमेगा. जो व्यवस्था पूर्व मेयर डॉ. एससी राय, डॉ. दिनश शर्मा, संयुक्ता भाटिया ने बनाई है, विकास कार्य शुरू कराए हैं, उस कड़ी को आगे बढ़ाया जाएगा. स्वकेंद्र परीक्षा प्रणाली खत्म की गई है. इससे पहले चुनाव कार्यालय में हवन पूजन हुआ. कार्यक्रम में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, आशुतोष टंडन समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
चुनाव कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

यह भी पढ़ें: सपा को बिना प्रदेश कार्यकारिणी के निकाय चुनाव में कैसे मिलेगी सफलता, नेताओं की कही यह बात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.