ETV Bharat / state

वर्क फ्रॉम होम की सियासत कर मायावती बनेंगी सीएम!

author img

By

Published : Dec 3, 2021, 2:07 PM IST

मायावती बनेंगी सीएम!
मायावती बनेंगी सीएम!

यूपी में बसपा और कांग्रेस एक ही लाइन की सियासत कर रहे हैं. लेकिन दोनों के दावों में कुछ ऐसे फर्क हैं, जो दोनों को एक-दूसरे से पृथक करते हैं. एक ओर खिसकती सियासी जमीन को बचाने और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी मायावती ने अपने एक बयान के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा के चुनाव जीतने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगी. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ऐसा कोई दावा या घोषणा नहीं की गई है, सिवाय अकेले चुनाव लड़ने के.

हैदराबाद: उत्तर प्रदेश में बसपा और कांग्रेस एक ही लाइन की सियासत कर रहे हैं. लेकिन दोनों के दावों में कुछ ऐसे फर्क हैं, जो दोनों को एक-दूसरे से पृथक करते हैं. एक ओर खिसकती सियासी जमीन को बचाने और आगामी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की तैयारियों में जुटी मायावती ने अपने एक बयान के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश की है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि बसपा के चुनाव जीतने पर वे ही मुख्यमंत्री बनेंगी. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से ऐसा कोई दावा या घोषणा नहीं की गई है, सिवाय अकेले चुनाव लड़ने के. सूबे में सियासी पार्टियों की मौजूदा हाल और पकड़ की स्थिति को जानने को सामने आए एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि मायावती और प्रियंका गांधी वाड्रा की वर्तमान सियासी स्थिति एक समान बनी हुई है.

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सामने आए ज्यादातर प्री पोल सर्वे यही बता रहे हैं कि योगी आदित्यनाथ के दम पर भाजपा के सत्ता में वापसी की उम्मीद है. लेकिन समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की सक्रियता और छोटी पार्टियों संग गठबंधन की गणित से भाजपा को चुनौती मिल रही है. यानी मुख्य रूप से मुकाबला सपा और भाजपा के बीच है. वहीं, बसपा और कांग्रेस क्रमशः तीसरे व चौथे स्थान पर रह सकते हैं. हालांकि, कई बार सर्वे गलत भी साबित हुए हैं और कई बार सवालों के घेरे में भी रहे हैं. ऐसे में सियासी पार्टियों के लिए ये देखना जरूरी हो जाता है कि फील्ड का फीडबैक क्या आ रहा है?

एक ही राह पर बसपा और कांग्रेस
एक ही राह पर बसपा और कांग्रेस

इसे भी पढ़ें -अब नहीं टूटेगा यूपी का ये सियासी रिकॉर्ड! नहीं जानते होंगे आप

सर्वे में भले ही योगी आदित्यनाथ सत्ता में वापसी करते दिख रहे हों, लेकिन जिस तरीके से भाजपा नेता अमित शाह यूपी विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट मांग रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी को तीन कृषि कानून वापस लेने पड़े हैं या यूपी भाजपा के बड़े नेताओं को भी चुनावी मैदान में उतारने की खबरें आ रही हैं. उससे यह नहीं लगता कि भाजपा को भी ऐसे सर्वे पर कोई भरोसा है.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ

इधर, बसपा सुप्रीमो मायावती ने ऐसे चुनाव पूर्व कराए जाने वाले सर्वे पर अविलंब पाबंदी लगाने की मांग कर रही हैं. लेकिन इन सब के बीच खास बात यह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती अभी भी वर्क फ्राम होम की सियासत कर रही हैं. साथ ही अपने 2007 के सोशल इंजीनियरिंग के प्रयोग पर फिर से भरोसा जताते हुए बगैर किसी गठबंधन के चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया है.

वहीं, प्रियंका गांधी वाड्रा भी ऐलान कर चुकी हैं कि कांग्रेस सूबे में अकेले अपने बूते चुनाव लड़ेगी. खैर, पहले कांग्रेस के सपा संग गठबंधन के कयास लगाए जा रहे थे. ऐसे कयास लगाने की वजह भी प्रियंका गांधी का चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर बयान ही आधार बना था. इसके अलावा अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ प्रियंका की हुई आकस्मिक मुलाकातों ने सियासी हवा बनाने का काम किया. लेकिन आखिर में कोई नतीजा नहीं निकला. इस बीच मायावती के मुख्यमंत्री बनने संबंधी बयान के सामने आने के बाद सियासी गलियारों में इस बात की चर्चा तेज है कि आखिर मायावती के पास कौन सा सीक्रेट प्लान है, जो यूपी की अगली मुख्यमंत्री बनने को लेकर आश्वस्त हैं?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

2022 के विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते देख अखिलेश यादव छोटी छोटी-छोटी यात्राएं शुरू किए और फिर विजय यात्रा पर ही निकल गए. बसपा की ओर से ब्राह्मण सम्मेलन शुरू किए गए, लेकिन मंच पर सतीशचंद्र मिश्रा और उनके परिवार के लोग ही नजर आ रहे हैं. वहीं, मायावती मंच के इतर सोशल मीडिया पर सक्रिय नजर आ रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.