ETV Bharat / state

बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट, सरकार से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 2:55 PM IST

राजस्थान के करौली जिले में एक दलित युवती के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना के मामले में बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजस्थान के करौली में दलित लड़की के साथ हुई दर्दनाक घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. विपक्षी दलों के नेता लगातार राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी इस घटना को बेहद दुखद बताया है. गहलोत सरकार पर जमकर प्रहार किया है. मायावती ने कहा है कि 'वैसे तो गरीबों पर होने वाले अन्याय को लेकर न्याय की उम्मीद करना बेमानी है, फिर भी सरकार को अगर शर्मिंदगी हो तो दलित परिवार को हरहाल में न्याय दे. बसपा सुप्रीमो ने ट्वीट कर राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.'

  • 1. राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति-दुःखद तथा वहाँ की राज्य सरकार के लिए अति-शर्म की बात। करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम। (1/2)

    — Mayawati (@Mayawati) July 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">




बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि 'राजस्थान में भी दलित उत्पीड़न/हत्या का मामला अति-दुःखद और वहां की राज्य सरकार के लिए शर्म की बात है. करौली ज़िले में दलित बच्ची की घर से सोते हुए अपहरण व हत्या करके एसिड से जली उसकी लाश को कुएं में फेंकने की सुनियोजित जातिवादी घटना की जितनी भी निन्दा की जाए वह कम है. वैसे तो कांग्रेस हो या बीजेपी जैसी अन्य पार्टियों की सरकारों से गरीबों, मजलूमों, दलितों, आदिवासियों व अति पिछड़े आदि उपेक्षितों के उत्पीड़न और उनकी सुरक्षा व सम्मान की उम्मीद कतई नहीं की जा सकती है, फिर भी सरकार से मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करे.'

बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट
बसपा सुप्रीमो ने किया ट्वीट
यह भी पढ़ें : UCC पर कांग्रेस के सीनियर लीडरों की बंद कमरे में बैठक, मसौदा बिना देखे नहीं लेगी कोई स्टैंड

बता दें कि राजस्थान के करौली में 18 साल की एक लड़की का शव एक कुएं में मिला था. ऐसे आरोप लगे कि लड़की का अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप किया गया, फिर तेजाब से हमला किया गया. इस घटना को लेकर राजस्थान समेत पूरे देश में आक्रोश है.

यह भी पढ़ें : सपा नेता आजम खान हेट स्पीच मामले में दोषी करार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.