ETV Bharat / state

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले मास्टरमाइंड गिरफ्तार, जानें कैसे चढ़ा हत्थे

author img

By

Published : Nov 14, 2021, 3:29 PM IST

यूपी पुलिस के कब्जे में शातिर
यूपी पुलिस के कब्जे में शातिर

उत्तर प्रदेश की राजधानी पुलिस ने पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में पुलिस ने दिनेश चंद्र, सौरभ चौधरी व राहुल राठी की गिरफ्तारी की है. उनके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है. यही नहीं, पुलिस ने अमित कुमार नाम के युवक को भी गिरफ्तार कर उसके पास से परीक्षा के दौरान प्रयोग किए गए एक ब्लूटूथ को बरामद किया है.

लखनऊः पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित दारोगा अग्निशमन व अन्य पदों की भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्रों को व्हाट्सएप से वायरल करने के आरोप में दिनेश चंद्र, सौरभ चौधरी व राहुल राठी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का दावा है कि इनके पास से इस कार्य में प्रयोग किया गया आई फोन, ब्लूटूथ भी बरामद कर लिया गया है. इन उपकरणों को भी फारेंसिक विभाग को जांच के लिए भेज दिया गया है.


पुलिस भर्ती परीक्षा के हैं मास्टरमाइंड

बता दें कि पुलिस ने शोभित शर्मा की तहरीर के आधार पर दिनेश चंद्र, सौरभ चौधरी व राहुल राठी को गिरफ्तार कर उनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया है. यही नहीं, पुलिस ने अमित कुमार नाम के एक युवक को भी गिरफ्तार कर उसके पास से परीक्षा के दौरान इस्तेमाल किए गए ब्लूटूथ को बरामद किया है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें : जमीन का सौदा इनकार करने पर पिता की मौत का सौदागर बना अवधू, मुर्गा पार्टी के बाद ऐसे रची हत्या की साजिश

मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़े गए थे शातिर

गौरतलब है कि पिछले दिनों प्रदेश में उपनिरीक्षक पुलिस (पुरुष/महिला) प्लाटून कमांडर, पीएसी, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी की परीक्षा का आयोजन किया गया. पुलिस परीक्षा की प्रथम पाली के दौरान कॉस्मो फाउंडेशन के कक्ष संख्या-19 में रोल नंबर एलयू 18 24 12 2441 दिनेश चंद्र निवासी अलीगढ़ परीक्षा दे रहा था. इसी बीच दिनेश चंद्र परीक्षा के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल करते पकड़ा गया.

सौरभ को प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर भेजता था दिनेश

आरोप है कि दिनेश अपने मित्र सौरभ चौधरी को प्रश्न पत्र का फोटो खींचकर भेज रहा था. उसे जवाब भेजने को कहा था. इसी बीच ड्यूटी में तैनात दरोगा संतोष कुमार ने उसे पकड़ लिया. दिनेश से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथी सौरभ चौधरी को फोटो खींचकर भेजने की बात स्वीकार की. बताया कि इसमें उसका एक और मित्र राहुल राठी भी शामिल है जो परीक्षा में उसका सहयोग कर रहा था.


20 दिसंबर को होनी थी सौरभ की सरकरी नौकरी की ज्वाइनिंग

पुलिस ने बताया कि दिनेश एसएसबी में तैनात है. वहीं, सौरभ चौधरी की 20 दिसंबर को सरकरी नौकरी की ज्वाइनिंग थी. राहुल राठी अभी परीक्षा की तैयारी कर रहा है. पुलिस के अनुसार परीक्षा के बीच पुलिस ने दिनेश चंद्र, सौरभ चौधरी व राहुल राठी को गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ लखीमपुर के रहने वाले चीफ प्रॉक्टर शोभित शर्मा ने केस दर्ज कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.