लखनऊ हजरतगंज स्थित केनरा बैंक में लगी भीषण आग, फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Published: Nov 20, 2023, 6:49 PM


लखनऊ हजरतगंज स्थित केनरा बैंक में लगी भीषण आग, फंसे 30 लोगों को सुरक्षित निकाला गया
Published: Nov 20, 2023, 6:49 PM

18:46 November 20
लखनऊ : हजरतगंज थाना क्षेत्र के लीला सिनेमा के पीछे स्थित केनरा बैंक में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि बैंक कर्मचारियों ने बिल्डिंग से कूद कर किसी तरह से जान बचाई. फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं. बैंक के अंदर करीब 50 लोगों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. हालांकि अभी तक कितने लोग बाहर निकाल लिए गए हैं यह सूचना नहीं मिल पाई है.
लखनऊ :राजधानी के हजरतगंज इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यहां स्थित एक व्यावसायिक बिल्डिंग में आग लग गई. इसी बिल्डिंग में केनरा बैंक भी है. यह आग बिल्डिंग के पहले तल में लगी. आग लगने की सूचना पर मौके पर 12 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई. अंदर फंसे 30 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. इसके बाद करीब एक घंटे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह के अनुसार आग लगने से कोई भी हताहत नहीं है, आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है. इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.
सोमवार की शाम हजरतगंज के केनरा बैंक की बिल्डिंग के प्रथम तल पर आग लग गई. इस तल पर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी का कार्यालय भी है. जिस वक्त आग लगी उस समय बिल्डिंग में करीब 30 लोग मौजूद थे. आग की सूचना पाकर मौके पर चौक, हजरतगंज और आलमबाग फायर स्टेशन से कुल 12 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे. फायर विभाग के अधिकारियों ने सबसे पहले बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इसके बाद आग बुझाने का काम शुरू किया.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया कि, हमें बिल्डिंग के लोगों से आग लगने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंच कर बिल्डिंग में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. आग बुझा दी गई है, आग कैसे लगी यह जांच के बाद साफ हो सकेगा. वहीं घटना के दौरान अंदर फंसे लोग सहमे रहे, समय रहते उन्हें बाहर न निकाला जाता तो काफी नुकसान हो सकता था.
यह भी पढ़ें : तीन मंजिले मकान के बेसमेंट में लगी भीषण आग, जनरल स्टोर का सामान हुआ राख
हजरतगंज ब्लैकबेरी शोरूम के पास ट्रांसफार्मर में लगी आग, 2 महीने में आग लगने की छठी घटना
