ETV Bharat / state

प्रदेश में मुश्किलों के बीच संपन्न हुई UPTET की परीक्षा, सैकड़ों छात्र नहीं दे सके पेपर

author img

By

Published : Jan 8, 2020, 7:32 PM IST

उत्तर प्रदेश में 8 जनवरी को UPTET की परीक्षा आयोजित की गई. प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ, महोबा समेत कासगंज जिलों के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया.

etv bharat
महोबा में आयोजित की गई टीईटी परीक्षा.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 8 जनवरी को UPTET की परीक्षा आयोजित की गई. प्रदेश में परीक्षा के दौरान अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर हंगामा देखने को मिला. प्रदेश के सहारनपुर, लखनऊ, महोबा, पीलीभीत समेत कासगंज जिलों के परीक्षा केंद्रों पर कुछ परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी ओरिजिनल सर्टिफिकेट न दिखा पाने और अन्य किन्हीं कारणों की वजह से परीक्षा देने से रोक दिए गए.

लखनऊ में आयोजित की गई टीईटी परीक्षा.
लखनऊ में आयोजित TET की परीक्षा में नहीं शामिल हो सके छात्र
यूपी की राजधानी लखनऊ में दो पालियों में टीईटी की परीक्षा आयोजित की गई थी. सरकार और प्रशासन का दावा था कि सभी केन्द्रों की परीक्षाएं सकुशल संपन्न कराई जाएंगी, लेकिन लखनऊ के गोमतीनगर स्थित विजय खंड इलाके एनी बेसेंट स्कूल के बाहर अभ्यर्थियों की नाराजगी देखने को मिली.

बारिश के कारण थोड़ा देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे. इस वजह से उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया गया. परीक्षा में शामिल न होने के कारण छात्र काफी आक्रोशित नजर आए.

इसे भी पढ़ें:- डिफेंस एक्सपो में दिखेगा भारतीय सेनाओं का शक्ति प्रदर्शन, 5 से 9 फरवरी तक होगा आयोजन

सहारनपुर में 250 परीक्षार्थी TET परीक्षा से रह गए वंचित
जिले में UPTET की परीक्षा के लिए लगभग 16 हजार परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से लगभग 250 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए. UPTET की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों का आरोप है कि उनके पास सभी प्रमाणपत्र होने के बाद भी देर होने का कारण बताकर उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया गया, जिसकी वजह से सैकड़ों परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए.

सहारनपुर में आयोजित की गई टीईटी परीक्षा.
नाराज सभी परीक्षार्थी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया. जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने सभी परीक्षार्थियों को आश्वासन दिया कि जिनके पास नियमानुसार दस्तावेज उपलब्ध हैं, उनकी परीक्षा कराने के प्रयास किए जाएंगे. इसके अलावा अगर किसी केंद्र पर तैनात कर्मचारी ने जान बूझकर परीक्षा में बैठने से रोका है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
महोबा में अभ्यर्थियों और सेंटरकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक
जिले में टीईटी परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों और सेंटरकर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक सामने आई है. परीक्षार्थियों द्वारा ओरिजिनल मार्कशीट न दिखा पाने के कारण कई परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह गए.
महोबा में आयोजित की गई टीईटी परीक्षा.
महोबा के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज सेंटर में विद्यालय के अंदर प्रवेश करने के लिए अभ्यर्थियों के ओरिजिनल कागजात चेक किए जा रहे थे. कई परीक्षार्थी सर्टिफिकेट नहीं लाए थे, जिसके कारण उन्हें प्रवेश नहीं करने दिया गया. इससे नाराज परीक्षार्थियों की सेंटरकर्मियों से नोकझोंक हुई. उसके बावजूद भी कुछ परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं मिल सका. आखिर में जो परीक्षार्थी ओरिजिनल सर्टिफिकेट नहीं दिखा सके, वह परीक्षा देने से वंचित रह गए.
पीलीभीत में TET परीक्षा देने से रोके गए डीएलएड छात्र
पीलीभीत में बुधवार को टीईटी की परीक्षा देने आए डीएलएड के परीक्षार्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा (TET) में सम्मिलित होने से रोक दिया गया, जिससे नाराज परीक्षार्थियों ने सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही अपना विरोध दर्ज करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
पीलीभीत में आयोजित हुई टीईटी परीक्षा.
TET में 11076 परीक्षार्थियों को शामिल किया गया था, जिसमें एनआईओएस से लगभग ढाई हजार के करीब डीएलएड डिग्रीधारी परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोका गया. जानकारी देते हुए डीआईओएस संत प्रकाश ने बताया कि एनआईओएस से डिग्री प्राप्त करने वाले डीएलएड परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोका गया है. सरकार का आदेश था कि एनआईओएस से प्राप्त डीएलएड डिग्री धारकों को परीक्षा देने से रोका जाए, जिसके चलते उनको परीक्षा देने से रोका गया है.
कासगंज में नकलविहीन UPTET परीक्षा कराने के लिए लगाए गए थे CCTV
जनपद में टीईटी की पहली पाली की परीक्षा जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हुई. टीईटी की पहली पाली की परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 5791 में 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स तैनात किया गया था. अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. वहीं परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए सीसीटीवी और वॉइस रिकॉर्डर भी लगाए गए थे.

कासगंज में आयोजित हुई टीईटी परीक्षा.
परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया कि मिला-जुला कर पेपर ठीक रहा. उनका कहना था कि गणित और पर्यावरण ने थोड़ा परेशान किया. साथ ही संविधान से पूछे गए प्रश्नों से भी कुछ दिक्कत हुई.

इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: सरोजनी नगर तहसील पहुंचे एसएसपी कलानिधि नैथानी, सुनीं फरियादियों की समस्याएं

Intro:Place - Kasganj
Date - 8 December 2020
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265

जनपद में टीईटी की पहली पाली की परीक्षा जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न हो चुकी है। जनपद कासगंज में टीईटी की पहली पाली की परीक्षा के लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिसमें 5791 में 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं एक छात्रा अपनी कॉपी के स्थान पर दूसरी कॉपी ले गयी। जिसकी विद्यालय द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है। आपको बता दें परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहा और अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। वहीं परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डर का सहारा भी लिया गया।


Body:आपको बता दें कि पहले पूरे प्रदेश में टीईटी की परीक्षा पूर्व 22दिसंबर को होनी थी। जिसे CAA और NRC को लेकर देश भर मे हो रहे विरोध को देखते हुए सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गयी थी।

वहीं आज हो रही TET की परीक्षा की पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो चुकी है। जिसमें दस केन्द्रों पर कुल 5791 अभ्यर्थियो के मुकाबले 349 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ढाई बजे से शुरु होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा 2823 अभ्यर्थी देंगे। जो पांच बजे तक चलेगी।

परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर आये अभ्यर्थियो ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया की मिलजुला कर पेपर ठीक रहा। उनका कहना था कि गणित और पर्यावरण ने थोडा परेशान किया साथ ही संविधान से पूछे गये प्रश्नों ने भी कुछ दिक्कत पैदा की।

जिला विद्यालय निरीक्षक आर एस राजपूत ने सुरक्षा व्यस्था को लेकर कहा कि सभी नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए
सीसीटीवी व वॉइस रिकॉर्डर के लगाये गये थे। साथ ही जगह-जगह स्टेटिक मैजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।

बाइट - आर एस राजपूत, जिला विद्यालय निरीक्षक, (कासगंज)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.